BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां के के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत एक मूक बधिर युवक को जुलूस निकाल कर बेरहमी से पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भीड़ की लिचिंग के बाद युवक की मौत हो गई।
इतना ही नहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसे करेंट का झटका भी दिया गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है की जब मृतक के परिजन रिपोर्ट लिखाने पुलिस के पास गए तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाए लिखित समझौता करा दिया।
अब जब यह मामला सुर्खियों में आया तो जिम्मेदार सूचना नहीं मिलने की बात करते नजर आ रहे हैं। मृतक का बगैर पीएम कराए शव को दफनाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। सारा वाक्य तब प्रकाश में आया जब कुछ लोगों के द्वारा घटनाक्रम के दौरान बनाए गए वीडियो को वायरल कर दिया गया।
गौरतलब है कि यह पूरा मामला 27 सितंबर के आसपास का बताया जा रहा है। मृतक का नाम भुलाई पिता सहदेव निवासी ग्राम पंचायत शंकरपुर का है, जो अपने घर से बहन के घर ग्राम कोल्हुआ जाने को निकला था, जहां रास्ते पर ग्राम पंचायत रामनगर में कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोका और उससे पूछताछ करना चाहा लेकिन मूक बधिर होने के कारण मृतक कुछ बताने में असमर्थ रहा। इसके बाद लोगों ने उक्त युवक को बच्चा चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई कर दी और मौजूद लोगों ने इसकी वीडियो भी बना लिया।
इस मामले में एडिशनल एसपी सुशील नायक ने कहा कि एक मूक बधिर की पिटाई का मामले सामने आया है। इस मामले में वाड्रफनगर एडीओपी अभिषेक झा से जांच करवाई जा रही है, जांच उपरांत जो भी खुलासा होगा उसके हिसाब से विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद पिटाई में घायल युवक को किसी प्रकार वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में चार अक्टूबर को इलाज के लिए लाया गया और वहां पर परिजनों के कहने पर पांच अक्टूबर को उसे बिना डॉक्टरी सलाह के डिस्चार्ज कराकर घर ले गए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद पुनः परिजनों ने उसे अंबिकापुर हॉस्पिटल ले भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में जब वाड्रफनगर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.शशांक गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को करीब 5:30 बजे घायल युवक भुलाई पिता सहदेव को एडमिट कराया गया था और उसका इलाज चल ही रहा था, जिसके बाद परिजनों ने खुद उसे पांच अक्टूबर को डिस्चार्ज कराकर यहां से ले गए और कहां लेकर गए यह जानकारी नहीं है।
balrampur, balrampur news, Balrampur Police, Balrampur Ramanujganj, Balrampur Ramanujganj District, Balrampur Ramanujganj District Administration, Balrampur Ramanujganj News, Bhupesh Baghel, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, chhattisgarh police, Chief Minister Bhupesh Baghel, CMO Chhattisgarh, Deaf-mute beaten to death in Balrampur, Deaf-mute beaten to death on suspicion of child-lifting, Divyang brutally murdered in Balrampur, Home Minister Tamradhwaj Sahu, Mob lynching in Chhattisgarh, Mobliching, Ramanujganj, Ramanujganj News, Sarguja News, surguja, Tamradhwaj Sahu, tirandaj news, tirandaj.com, TS Singhdev, Wadrafnagar, Wadrafnagar News