DURG. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में रोज नया विवाद खड़ा हो रहा है। वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि अब दुर्ग पुलिस से भी इस मामले की शिकायत कराई गई है।
दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। यह शिकायत दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन प्रतीक उमरे ने की है। अपनी शिकायत में प्रतीक ने कहा है कि पठान फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया है। हमारा देश भारत हिन्दू बाहुल्य है और यहां सनातनियों का अपमान सहा नहीं जाएगा।
प्रतीक ने कहा कि ऐसी अश्लील और भद्दी फिल्म को हम दुर्ग में रिलीज नहीं करने की मांग करते है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि सनातनियों का अपमान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वे सेंसर बोर्ड और सूचना प्रसारण मंत्रालय को भी इस बाबत पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज करवाएंगे। पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि पठान मूवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ लिखित शिकायत हुई है।
गौरतलब है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिजील किया गया है, जिसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। लोग गाने के बोल पर आपत्ति दर्ज करवा रहे है। साथ ही इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा धारण किए गए पोशाक का भी जमकर विरोध हो रहा है।