DURG. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अपने चार वर्ष पूरे कर लिए है। इसका प्रदेश भर में अलग-अलग तरह से आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग में भी आयोजन की शुरुआत हुई। दुर्ग के राजेंद्र पार्क में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इसमें सरकार के चार वर्ष में किए कार्यों, योजनाओं, स्कीम्स का प्रदर्शन किया गया।
दुर्ग जिला प्रशासन और जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का विधायक अरुण वोरा ने उद्घाटन किया। इस दौरान एडीएम अरविंद एक्का, जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक सौरभ शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे।
– वीडियो और फ्लैक्स से किया प्रदर्शन
इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की अलग-अलग योजनाओं, कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। यहां बिजली बिल हाफ योजना और उसमें लाभान्वितों के आंकड़ों के साथ फ्लैक्स में दिखाया गया। वहीं उपयोगी वृक्षों का रोपण अमूल्य विरासत का संरक्षण, राजीव युवा मितान क्लब के अंतर्गत नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में युवा बने सहभागी, फिर छत्तीसगढ़ मॉडल में उद्योग और रोजगार संबंधी योजनाओं का बखान किया गया है।
इसके साथ ही गोधन न्याय योजना इसके हितग्राहियों, गोठान समितियों एवं महिला समूहों को किए गए भुगतान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इसके हितग्राहियों की जानकारी, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नौनिहाल के शीर्षक के साथ प्रदर्शनी लगाई गई।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो-कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ न्याय की नयी परिभाषा फ्लैक्स में कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक के साथ ही वनोपज के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को किए गए भुगतान आदि की पूरी जानकारी समाहित की गई है। इस प्रदर्शन के बाहर ही छत्तीगसढ़ मॉडल, चार साल खुशहाल का उल्लेख किया गया है।
Bhupesh government, chhattisgarh government, Chhattisgarh government completes four years, Chhattisgarh Model, Chhattisgarh public relations department, congress government, DPR Chhattisgarh, Durg, Durg District, Durg District Administration, exhibition held in Durg, Nava Chhattisgarh, schemes of Chhattisgarh government demonstrated