BHILAI. भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा पदयात्रा ‘शंखनाद’ निकाली जा रही है। नौ दिसंबर से शुरू हो रही पद यात्रा शहर का भ्रमण कर 17 दिसंबर को समाप्त होगी। यात्रा भिलाई के वार्ड एक से शुरू होकर समस्त वार्ड 70 वार्डों का भ्रमण करेगी।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) भिलाई जिला के अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि वे भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ एक शंखनाद पदयात्रा के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं को लेकर भिलाई नगर निगम के वार्ड एक से लेकर 70 तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें पार्टी के पार्षद, पूर्व चुनाव के पार्षद प्रत्याशी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा सहित अन्य मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम निगम द्वारा मूलभूत समस्याओं के संबंध में कोई काम नहीं किया जा रहा है उनको लेकर आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध करेंगे। समस्याओं को एकत्र कर नगर निगम आयुक्त के सामने निराकरण के लिए ज्ञापन के माध्यम से मांगें रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम में लंबे समय से व्याप्त भ्रष्टाचार, कर्मियों के वेतन मिलने में लेटलतीफी, सड़क, नाली में सफाई का अभाव, नालियों के अंदर से पेयजल आपूर्ति पाइप के कारण तमाम बीमारियां जैसे अनेक मुद्दों पर जनता से संवाद करेंगे। साथ ही भ्रष्टाचार, डायरिया जैसी समस्याओं को जड़ से उजागर करने भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर शंखनाद पदयात्रा का शुभारंभ नौ दिसंबर को सुबह 09.30 बजे जुनवानी चौक वार्ड एक से होने जा रहा है।
यहां से सभी वार्डों में भ्रमण कर 17 दिसंबर को श्रीराम चौक हुडको में एक विशाल आमसभा के रूप में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि आमसभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस भ्रमण में भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय भी शामिल होंगे।
Bharatiya Janata Party, bhilai bjp, Bhilai BJP will meet people in Shankhnaad, Bhilai BJP will take out padyatra, Bhilai City, Bhilai District BJP, Bhilai Municipal Corporation, BJP, BJP will communicate with people of Bhilai, BJP will discuss problems of the city with people in Bhilai Bhilai News, BMC, Chhattisgarh Bjp, Durg, Durg City, Durg District, Durg District Administration, durg news, Municipal Corporation Bhilai