BHILAI. छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी भिलाई में अब तक का सबसे बड़ा व्यापार मेला लगने जा रहा है। एडवरटाइजिंग एजेंसी दीपक एडवरटाइजर्स द्वारा प्रदेश के व्यापारियों के लिए भिलाई क्लब के पास किया जाएगा। छह से 15 जनवरी 2023 पूरे दस दिन तक एक वृहद व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का सह प्रायोजक शुभम.के.मार्ट है, जो घरेलु इस्तेमाल में आने वाली सभी वस्तुओं का मेले के सबसे बड़े स्टॉल में लगाएंगे।
– तैयार हो रहा वाटर प्रूफ डोम
आयोजकों ने बताया कि यहां पहली बार व्यापार मेला के लिए पूरी तरह से वाटर प्रूफ डोम तैयार हो रहा है। साथ ही स्टॉल पाइप पंडाल के बजाए मेट्रो सिटी की तर्ज पर लगने वाले एक्सपो की तरह आक्टोनम बोर्ड द्वारा तैयार किया जाएगा। इसके लिए नागपुर (महाराष्ट्र) की एक अनुभवी एजेंसी को आमंत्रित किया जा रहा है।
जानिए क्या होगा
आयोजकों ने बताया कि व्यापार मेला ‘लिव इन स्टाइल’ में छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों से व्यापारी आएंगे। यहां कुल एक सौ 70 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें सभी तरह के उत्पाद को शामिल किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से रियल इस्टेट, बिल्डर्स, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, गृह सज्जा, इंटीरियर डेकोरेशन आदि क्षेत्र के स्टॉल्स पर किफायदी दामों पर सामान खरीद सकेंगे। फॉस्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, फ्रिज, रेडिमेट कपड़े, गृह उपयोगी सामग्री, वित्तीय संस्थाएं, शिक्षण संस्थाएं, हैंडलूम, हैंडीक्रॉफ्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, वूलन कपड़े आदि बहुत से प्रोडक्ट्स एक ही छत के नीचे आसानी से मिल पाएंगे।
मनोरंजन के लिए बनेगा एम्यूजमेंट पार्क
मेले में आने वाले दर्शकों के मनोरंजन के लिए 34 हजार वर्गफुट में एम्यूजमेंट पार्क भी यहां आकार लेगा। इसमें सभी तरह के आधुनिक झूलों का लुत्फ उठा पाएंगे। यहां बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए कई झूले लगाए जाएंगे। लगभग 30 स्टॉल युक्त चौपाटी में भी आकार ले रहा है। चौपाटी में देश, विदेश के सभी तरह के स्वादिष्ट एवं चटपटे व्यंजन का आनंद उठाया जा सकेगा।
ग्राहकों के शुद्ध मनोरंजन के लिए मुंबई (महाराष्ट्र) के कलाकारों को बुलाया जा रहा है, जो यहां प्रस्तुति देंगे। व्यापार मेला ‘लिव इन स्टाइल’ के आयोजक दीपक एडवरटाइजर के संचालक दीपक जैन और रौनक जैन ने बताया कि यह मेला छह से 15 जनवरी तक चलेगा। मेला हर रोज दोपहर तीन से रात 10 बजे तक चलेगा। जबकि रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहेगा।
आयोजकों ने बताया कि एडवरटाइजिंग के क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों के प्रचार-प्रसार, उनके नए उत्पाद एवं उनको योजनाओं की जानकारी क्षेत्र के ग्राहकों को विभिन्न माध्यम से देते रहते हैं। आयोजकों ने कहा कि इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए दीपक एडरवटाइजर्स द्वारा व्यापार मेले आयोजन करने का प्लान बनाया गया।
भव्य सड़कें और पंडाल बनेगा
व्यापार मेला का डिजाइन ग्राहकों की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए तैयार किया जा रहा है। मुख्य मार्ग लगभग 45 फुट चौड़ा है। डोम के अंदर भी भीड़ न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन तैयार किया गया है। स्टॉल के साइज व्यापारियों की आवश्यकतानुसार अलग-अलग साइज में तैयार किया जा रहा है।
संचालक रौनक जैन ने बताया कि व्यापारी जबरदस्त उत्साह के साथ अपने मनपसंद स्टॉल की बुकिंग करा रहे हैं। अन्य राज्यों से भी स्टॉल लगाने व्यापारी बुकिंग करा रहे है, जिससे यहां कस्टमर्स को कुछ नया और हाईटेक प्रोडक्ट देखने मिलेगा।
Bhilai Business, Bhilai City, Bhilai News, Biggest trade fair of Bhilai, Biggest trade fair of Chhattisgarh, Biggest trade fair will be held in Bhilai Trade fair will be held in Bhilai Bhilai, Biggest trade fair will be held near Bhilai Club, business fair, business in durg Country's largest trade fair, Chhattisgarh News, Chhattisgarh State, Durg, Durg City, durg news, trade fair, traders