BHILAI. भिलाई स्थित रिसाली नगर निगम स्थापना के तीसरी वर्षगांठ पर रिसाली महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान 60 अलग-अलग समाजों को प्रमुखों को सम्मानित किया गया। निगम क्षेत्र में 10 करोड़ विकास के लिए और एक MMU बस मार्च के पहले शुरू करने की घोषणा भी विभागीय मंत्री द्वारा की गई है।
रिसाली महोत्सव में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने 10 करोड़ की सौगात देते हुए मार्च तक एक चलित चिकित्सा बस (MMU) उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने तालाब के विकास के लिए दो करोड़, उद्यान के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़, कार्यालय विस्तार करने एक करोड़ रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा अलग-अलग विकास कार्य के लिए पांच करोड़ रुपए अलग से देने की घोषणा की।
मंत्री डॉ.डहरिया ने कहा इस क्षेत्र के विधायक और PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से रिसाली निगम का गठन हुआ है। यही वजह है कि उनकी अनुशंसा वाला निगम से संबंधित कोई फाइल नहीं रोकते है। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री की मांग पर डॉ. डहरिया ने डुंडेरा और पुरैना के लिए अलग से MMU बस मार्च के पहले उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अब तक हुए एक सौ 47 करोड़ के विकास का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन निगम को हर साल करना चाहिए। विकास के लिए राजनैतिक भेदभाव नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रतिवेदन निगम कमिश्नर आशीष देवांगन ने प्रस्तुत किया। वहीं स्वागत भाषण महापौर शशि सिन्हा और आभार प्रदर्शन सभापति केशव बंछोर ने दिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शालनी यादव, देवेंद्र देशमुख, जितेंद्र साहू, मुकुंद भाऊ, केशव हरमुख, नंद कुमार सेन, बालम चक्रधारी, जगदीश दीपक, राजेंद्र रजक, भीषम हिरवानी, हर्ष साहू व अन्य उपस्थित रहे।
मंत्री को तौला तिल के लड्डू से
रिसाली निगम के जनप्रतिनिधियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को लड्डू से तौल दिया गया। MIC सदस्य गोविंद चतुर्वेदी, चंद्रभान ठाकुर, अनुप डे, पार्षद विनय नेताम, चंद्रप्रकाश सिंह निगम ने 80 किलो तिल के लड्डू तैयार कराया था। बाद में लड्डू का वितरण किया गया।