DEHRADUN. उत्तराखंड में वनतारा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है। पुलकित आर्य ने कोर्ट से कहा कि वह अपने परिजनों से बात कर पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार होगा। इस मामले में अन्य दो आरोपियों अंकित और सौरभ ने उपरोक्त दोनों टेस्ट के लिए सहमति दे दी है।
आरोपियों ने पौड़ी जेल अधीक्षक के माध्यम से जेएम कोर्ट कोटद्वार से समय मांगा। अंकिता हत्याकांड के आरोपियों के नार्को टेस्ट को लेकर 12 दिसंबर को नोटिस जारी किया जाना था। लेकिन, इससे पहले ही आरोपी ने दस दिन का समय मांगा। एसआईटी ने अंकिता के हत्यारों का नार्को टेस्ट कराने के लिए शुक्रवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
अभियोजन अधिकारी गोविंद सिंह नेगी ने बताया कि हाई कोर्ट ने अंकिता हत्याकांड में मीडिया ट्रायल के लिए गाइडलाइंस जारी की है। ऐसे में कोई भी सरकारी अधिकारी इस मामले में मीडिया के सामने कोई बयानबाजी नहीं करेगा। इस मामले में मीडिया ट्रायल करने की कोशिश करने वाले मीडियाकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी या उसे इस मामले में पक्षकार बनाया जाएगा।
अंकिता भंडारी हत्याकांड?
बता दें कि अंकिता की हत्या जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य व उसके दो अन्य साथियों ने 18 सितंबर को की थी। रात में अंकिता को नहर में फेंक दिया था। साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने ही पुलिस से अंकिता के लापता होने की शिकायत भी की थी।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद कर लिया था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अंकिता को वेश्यावृत्ति में धकेलने का दबाव बनाया जा रहा है। मगर, वह इसके लिए तैयार नहीं थी और तीनों को एक्सपोज करने की धमकी दे रही थी। लिहाजा, मामले को छिपाने के लिए तीनों ने मिलकर अंकिता की हत्या कर दी थी।
Ankita Bhandari Murder Case, co accused saurabh and Ankit, narco tests, pulkit arya, tirandaj news, uttarakhand resort receptionist murder, vanantara resrot receptionist, अंकिता की हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य, अंकिता भंडारी की हत्याकांड, उत्तराखंड पुलिस, तीरंदाज न्यूज, वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट