MUMBAI. भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अक्सर कई मजेदार ट्वीट करते हैं। वह यूजर्स से सवाल भी पूछते हैं और यूजर्स के पूछे गए सवालों के जवाब भी देते हैं। कुछ ऐसा ही 11 दिसंबर को भी हुआ। एक यूजर ने उनसे पूछा था कि वह भारत के सबसे अमीर शख्स कब बनेंगे? इस पर उन्होंने जवाब दिया है।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने यूजर के पुराने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘सच्चाई यह है कि मैं कभी भी सबसे अमीर व्यक्ति नहीं बन पाऊंगा, क्योंकि यह मेरी कभी इच्छा नहीं थी।’ आनंद महिंद्रा के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।
यूजर्स ने किए ये कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “आनंद महिंद्रा हमारे देश और राष्ट्र के लिए अपने योगदान की बात करते हैं। मगर, सबसे अमीर रैंक पर नहीं। हम हमेशा आपकी और रतन टाटा की प्रशंसा करते हैं और आपका लंबा और सुरक्षित जीवन हो।
एक अन्य ने लिखा, “आपका दिल आपका खजाना है! आपने पहले ही हमारा दिल जीत लिया है।” इसके अलावा कुछ अन्य कमेंट्स में कहा गया कि “आनंद सर रतन टाटा सर की तरह हैं। अमीर होने का कोई लालच नहीं है और सामान्य जीवन के लिए कोई डर नहीं है। ये लोग बेहतर भविष्य के लिए काम करते हैं।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं लगता कि वहां पहुंचे लोग अमीर बनने की सोच रहे थे। उम्मीद है कि आप भी उनकी तरह सोचे बिना सबसे अमीर इंसान बन सकते हैं।”
2.1 अरब डॉलर की है संपत्ति
दरअसल, फोर्ब्स की सूची के अनुसार, आनंद महिंद्रा 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 91वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स इंडिया ने 29 नवंबर को इंडिया रिच लिस्ट 2022 जारी की। सूची के मुताबिक, भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 800 अरब डॉलर है।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8