DHAMTARI. छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुपारी देकर हमला करवाने का रोचक मामला सामने आया है। धमतरी जिले में सुपारी देकर एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से हमला करवाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं इस हमले में शामिल तीन आरोपियों को धमतरी जिले की कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। इसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम अंटग निवासी विश्राम पटेल बकरी चराने का काम करता है, जो 25 अक्टूबर को गांव में बकरी चरा रहा था। उसी दौरान एक बाइक में तीन अज्ञात युवक आए और उसपर लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर कुरूद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी।
वही जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के ही लोकेश्वर तारक से उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसने पीड़ित विश्राम पटेल को जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं पुलिस ने घायल द्वारा बताए हुलिए के आधार पर राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम पटेवा निवासी गौकरण तारक, बालक राम साहू और रोशन साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
इस पर तीनों ने बताया की चरवाहा विश्राम पटेल पर हमला करने के लिए गांव के ही लोकेश्वर तारक ने छह हजार रुपए की सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।