DURG. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह रैली पिछले कुछ सप्ताह से सेंट जेवियर स्कूल कोहका की छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की तरफ से मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के विरोध में निकाली थी।
बता दें, 9 अक्टूबर 2022 को सेंट जेवियर स्कूल कोहका के प्राचार्य के विरुद्ध छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा परिषद के सहयोग से छेड़छाड़, अनैतिक कार्य, एवं दुष्कर्म का की कोशिश पर FIR कराई गई थी। इसके बाद थाना प्रभारी पर दबाव बनाकर प्राचार्य को गिरफ्तार भी करवाया गया था। प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद से ही विद्यालय प्रबंधन के द्वारा छात्राओं और उनके अभिभावकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से FIR वापस लेने एवं बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं।
इस बात की जानकारी होने पर खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को सेंट जेवियर्स स्कूल के शाला प्रबंधक को भी ज्ञापन सौंपा गया, कि वह अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को इस बात की चेतावनी दे की उन छात्र-छात्राओं पर मानसिक प्रताड़ना एवं अनैतिक दबाव ना बनाएं। उसके बावजूद भी शाला प्रबंधन के द्वारा उन शिक्षक– शिक्षिकाओं के विरुद्ध किसी भी तरह से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिन्होंने छात्राओं को मानसिक प्रताड़ित, मानसिक दबाव एवं अनैतिक दबाव बनाने का प्रयास किया। पिछले 2 माह से छात्र-छात्राओं, पालको एवं परिषद के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है, कि दोषी लोगों पर कार्रवाई हो लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई, जो कि शासन प्रशासन की उदासीनता को इंगित करता है।
विद्यार्थी परिषद ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दोषियों एवं उसका सहयोग करने वाले लोगों पर और संस्थाओं जिनके द्वारा इस तरह के अनैतिक कार्य किए जा रहे उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और इन संस्थाओं की मान्यता रद्द करने के लिए आज आक्रोश रैली के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रांत छात्रा प्रमुख नम्रता वर्मा, सह छात्रा प्रमुख विनीता सिन्हा, विभाग संयोजक पलाश घोष, विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता, जिला संयोजक नागेश्वर यादव एव विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।