TIRANDAJ.COM . सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है। जिसमें कुछ लोग अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आते हैं। तो कई लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब हरकत करते नजर आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार 4 युवकों को जब पुलिस रोकती है, तब उनमें से एक युवक के ऊपर बाबाजी सवार हो जाते हैं, और वह युवक अजीबोगरीब हरकतें रोड पर ही करना शुरू कर देता है।
वायरल हो रहे वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन पुलिस की खड़ी गाड़ी में नंबर देखने से पता चल रहा है कि यह अजीबोगरीब घटना देश के राजस्थान राज्य की है। इस वीडियो को बनाने वाले शख्स ने वीडियो बनाने के दौरान बताया है कि एक बाइक पर 4 युवक सवार थे। जब पुलिस ने उन्हें रोका तब उन युवकों में से एक पर बाबाजी सवार हो गए, और वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगा।
इस वीडियो को एक मीम पेज ने पोस्ट किया है, तभी से इस वीडियो को देखने वाले लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग इसे पुलिस का खौफ बता रहे हैं। तो कुछ युवक की जबरदस्त एक्टिंग कहकर तारीफ कर रहे हैं।
i