BILASPUR. होंडा के सर्विसिंग सेंटर में दूसरे जिले से आकर घंटों बैठने के बाद भी गाड़ी की सर्विसिंग नहीं होने से युवक ऐसे भड़का कि एक बड़ा कांड कर दिया। जिस Honda Activa की सर्विसिंग के लिए वह आया था, उसी पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। शोरूम संचालक की शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
घटना शनिवार की दोपहर की है। रायपुर रोड पर तिफरा फ्लाईओवर और ओवरब्रिज के ठीक नीचे होंडा का शोरूम और सर्विसिंग सेंटर है। जांजगीर-चांपा से एक युवक यहां अपनी Honda Activa की सर्विसिंग कराने के लिए आया था। सुबह से इंतजार करने के बाद भी उसका नंबर नहीं आ रहा था। इससे वह नाराज था, बीच में उसने कर्मचारियों और मैनेजर से भी कहा कि वह दूसरे जिले से सिर्फ इसी काम से आया है। लेकिन, सभी ने कहा कि उसका नंबर आने पर ही सर्विसिंग की जाएगी, साथ ही उसे इंतजार करने की समझाइश भी दी गई।
काफी देर तक इसी तरह की चर्चा और विवाद होता रहा। फिर अचानक युवक ने अपनी Honda Activa को सर्विसिंग सेंटर से बाहर निकाल लिया और ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर ले आया और फिर उसमें पेट्रोल डाल दिया। लोग कुछ समझ पाते या रोकते इससे पहले ही उसने माचिस से उसमें आग लगा दी। चंद सेकंड में ही Honda Activa जलने लगी। इसे देखकर शोरूम के कर्मचारी भी दहशत में आ गए। फिर वे ही शोरूम में रखे फायर इक्विंपमेंट को आनन- फानन में लेकर आए और जैसे-तैसे Honda Activa में छिड़काव कर आग को बुझाया। हालांकि तब तक Honda Activa बुरी तरीके से जल चुकी थी।
Honda Activa की सर्विसिंग में हुई लेटलतीफी तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग @PoliceBilaspur @CG_Police @HR_HeroMotoCorp @HeroMotoCorp @IpsDangi @tamradhwajsahu0 @MANASMAYANK5 @shailesh30cvru pic.twitter.com/HXdNwK0r4Q
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 5, 2022
आग बुझाने में अगर देरी होती तो विस्फोट और फिर आसपास मौजूद दूसरी गाड़ियों में भी आग लगने का खतरा था। इस बीच कुछ राहगीरों ने इस घटनाक्रम काे अपने मोबाइल से फोटाे और वीडियो के रूप में कैद भी कर लिया, जिसे वे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं आग बुझने के बाद संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सिविल लाइन थाने से पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ की जाती रही।
लगे Honda company मुर्दाबाद के नारे
Honda Activa में आग लगाने के बाद कुछ लोगों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी। जब शोरूम के कर्मचारियों ने लोग Honda Activa की आग बुझानी शुरी की तो यह नारेबाजी तेज हो गयी। लोग Honda company मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
bilaspur news, Bilaspur police, Chhattisgarh News, Due to delay in servicing in Bilaspur, due to lack of servicing of vehicle in Bilaspur, Honda Activa was set on fire by pouring petrol, incident happened during Activa servicing in Bilaspur, people raised slogans of Honda company Murdabad, tirandaj.com, youth got angry, youth lit his active