BHILAI. भिलाई और दुर्ग शहर के बीच सड़कों का बेहतर रंग-रोगन होने जा रहा है। इससे शहर की सड़कों को आकर्षक ढंग से सौंदर्यीकरण करने का पर प्लान किया गया। इस प्लान को मूर्त रूप देने काम भी शुरू कर दिया गया है।
TwinCity दुर्ग और भिलाई की सड़कों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। यहां सड़कों के अगल-बगल आकर्षक रूप देने सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपा जा रहा है। पौधे यहां सड़कों को किनारे सुंदरता बिखेरेंगे। साथ ही सड़कों को चकाचक भी किया जाएगा।
भिलाई नगर निगम के कमिश्नर रोहित व्यास स्पॉट पर पहुंचे और इस प्लॉन को बारीकियों से समझा। साथ ही उन्होंने कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश भी दिए।
अधिकारियों ने कहा कि भिलाई और दुर्ग शहर के बीच से गुजरने वालों को अब एक अलग ही खुबसूरती देखने को मिलेगी। सड़कों के किनारे आकर्षक पौधों के साथ सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा और कई तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। इसकी प्लॉनिंग और कार्यों की प्रगति देखने आयुक्त रोहित व्यास स्पॉट पर पहुंचे और स्थल का मुआयना भी किया।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का चयन इसके लिए कर लें, डिवाइडर में चार प्रकार के प्रजाति के पौधे रोपकर इन्हीं पौधों को आगे बढ़ाते चलें, ताकि एक समरूप पैटर्न में सुंदरता की झलक देखने को मिले।
नेहरूनगर से पुलगांव तक हो रहा कार्य
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा नेहरू नगर के निकट से लेकर पुलगांव के मिनीमाता चौक तक सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किया जा रहा है। उप अभियंता गगन जैन ने कमिश्नर को बताया कि सड़कों को चकाचक करने सड़क डामरीकरण किया जा रहा है। सड़क के अगल-बगल रिक्त स्थलों में सौंदर्यीकरण करने की प्लॉनिंग है। दीवाल में आकर्षक म्यूरल पेंटिंग भी बनाया जाएंगा।
सड़कों में बेहतर ढंग से लाइट की व्यवस्था की जा रही है। आकर्षक रोप लाइट लगाने की भी प्लॉनिंग की गई है। धूल मुक्त सड़क बनाने के लिए ड्रेन और सड़क के बीच इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाए जाएंगे। डिवाइडर में ग्रिल और पेंटिंग की जाएगी तथा पौधरोपण भी आरंभ कर दिया गया है।
निगम के कमिश्नर रोहित व्यास ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता का पूरा ध्यान में रखते हुए तेजी से इन सभी कार्यों को संसाधन बढ़ाकर करें ताकि तेजी से राहगीरों को इसका लाभ मिल सके। पीडब्ल्यूडी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की रफ्तार बढ़ाने कमिश्नर रोहित व्यास ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता विनीता वर्मा, वसीम खान, उप अभियंता श्वेता वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Bhilai City, Bhilai News, Bhilai Urban Area, BMC, Chhattisgarh News, Development happening in Bhilai, Development happening in Durg, DMC, Durg City, Durg District, Durg District Administration, Durg in Bhilai development of roads, durg news, Durg Urban Area, Mini Mata Chowk, Mumbai Kolkata Highway, Municipal Corporation Bhilai, Municipal Corporation Bhilai Charoda, Municipal Corporation Durg, National Highway-53, Nehru Nagar Chowk, NH 53, NN Chowk, NN Chowk Bhilai, Pulgaon, Pulgaon Chowk, Road from Nehru Nagar to Pulgaon is being beautified, Road from Pulgaon to Negru Nagar is being beautified, roads are being beautified in Durg Bhilai, Roads of Durg Bhilai are getting attractive, Steel City Bhilai, tirandaj news, tirandaj.com, twincity, Twincity Bhilai Durg, Twincity Durg Bhilai