BHILAI. दुर्ग जिले स्थित रिसाली नगर निगम के पार्षद और MIC मेंबर विलास बोरकर को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। बर्खास्तगी की मांग करते हुए निगम के कर्मचारी और अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है। आज दुर्ग स्थित संभाग आयुक्त को इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है। आक्रोशित कर्मचारी और अधिकारियों ने कहा कि जब तक विलास बोरकर को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक निगम का पूरा अमला हड़ताल पर रहेगा।
यानी जब तक कांग्रेस पार्टी के पार्षद को हटा नहीं दिया जाता तब तक नगर निगम रिसाली में कोई भी कार्य नहीं होगा। कर्मचारी और अधिकारियों ने कहा कि अति आवश्यक कार्य को छोड़कर सभी कामकाज ठप रहेंगे।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से पार्षद विलास बोरकर MIC मेंबर भी है। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने रिसाली नगर निगम के कार्यालय पहुंचकर कई कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बदतमीजी की। बदतमीजी के बाद गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार भी किया और जान से मारने तक की धमकी भी दे डाली। आक्रोशित होकर बोरकर ने नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार को भी बंद कर दिया था। इसके बाद डरे, घबराए कर्मचारियों ने कार्यालय छोड़ना ही उचित समझा। सभी अधिकारी और कर्मचारी निगम कार्यालय से बाहर आकर इस बात की सूचना महापौर, सभापति और नगर निगम के आयुक्त आशीष देवांगन को भी सूचना दी गई।
पीड़ितों ने स्थानीय विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के रायपुर स्थित निवास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। आज सभी कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित होकर पार्षद विलास बोरकर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर संभाग आयुक्त कार्यालय भी पहुंचे। यहां उन्होंने संभागायुक्त महादेव कावरे को बोरकर को पार्षद पद से बर्खास्त करने की मांग की और ज्ञापन भी सौंपा गया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक हम कामकाज बंद रखेंगे।
Bhilai City, bhilai congress, Bhilai News, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh Crime News, Chhattisgarh News, Congress, Congress councilor abused officials, Congress councilor in Bhilai threatened officials, councilor in Durg threatened to kill Risali Municipal Corporation, Durg City, Durg Congress, durg crime news, durg news, Durg Rural Congress, Municipal Corporation, Risali Corporation staff adamant on sacking Congress councillor