MUMBAI. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 दिसंबर 2022 से पेमेंट मेथड्स में एक नई चीज जोड़ने जा रहा है। वह है भारत का खुदरा डिजिटल रुपया। इसके बाद आपको अब जेब में कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी और किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ऑनलाइन भुगतान की बाध्यता नहीं होगी। बिना इंटरनेट के भी आप पैसों का भुगतान कर सकेंगे।
शुरुआत में इसे चार शहरों मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले चरण के लिए चार बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को चुना गया है। वहीं, बाद में इसे नौ और शहरों अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला जैसे शहरों में रिलीज करने की योजना है।
बैंक मुहैया कराएंगे डिजिटल वॉलेट
इसे बनाए रखने के लिए बैंक ग्राहकों को डिजिटल वॉलेट भी मुहैया कराएंगे। हालांकि, इसे जमा करने पर कोई ब्याज नहीं मिलने वाला है। इसे मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस में स्टोर किया जा सकता है और ग्राहक इसका इस्तेमाल रोजमर्रा की खरीदारी के लिए कर सकते हैं।
आप कैसे इसको इस्तेमाल करते है?
किसी भी ऑनलाइन भुगतान की तरह ही डिजिटल रुपये से भी लेन-देन किया जा सकता है। इसके लिए बैंकों की ओर से ग्राहकों के मोबाइल या अन्य किसी डिवाइस में एक डिजिटल वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा, जिसमें यह डिजिटल करेंसी रखी जा सके। ग्राहक खरीदारी के बाद दुकानदार द्वारा दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे।
डिजिटल रुपए का इस्तेमाल किसी भी तरह की शॉपिंग, बिजनेस, बड़े या छोटे ट्रांजैक्शन और विदेश में पैसा भेजने के लिए भी किया जा सकता है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इससे विदेश पैसा भेजने का खर्च भी कम आएगा।
CBDC, Central Bank Digital Currency, Countries using Digital Currency, digital currency, digital E-Rupee, Digital Rupee, E-Rupee, E-Rupee currency, E-Rupee Launch, rbi new announce biz business hindi news, tirandaj news, ऑनलाइन भुगतान, कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं, खुदरा डिजिटल रुपया, तीरंदाज न्यूज, थर्ड पार्टी ऐप, पेमेंट मेथड्स, भारतीय रिजर्व बैंक