RAIPUR. अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाले चार ट्रेनों को छह नवंबर से 12 नवंबर तक रद्द कर दिया है। यह फैसला रेलवे ने सीकिर-बादमल स्टेशनों के बीच चल रहे काम को देखते हुए लिया है। जानकारी के अनुसार ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन के सीकिर-बादमल स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कमीशनिंग के लिए प्री एनआई, एनआई का काम किया जाना है। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली चार ट्रेने छह नवंबर से 12 नवंबर तक रद्द कर दी गई है।
रेलवे के अनुसार सात नवंबर से 12 नवंबर तक टिटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसी तरह छह नवंबर से 11 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल,छह नवंबर से 11 नवंबर तक टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और सात नवंबर से 12 नवंबर तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लेंगेगे
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में नौ, 12, 16, 19 और 23 नवंबर और गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में 14, 17, 21, 24 और 28 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।