AUSTRALIA. T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है। फिलहाल सुपर-12 का रोमांच अपने चरम पर है। एक से बढ़कर एक बड़े उलटफेर हो रहे हैं। जिम्बाब्वे से हराकर जहां पाकिस्तान की सेमीफाइनल तक पहुंचने की राह जहां कठिन हो गई थी। अब दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ मिली जीत से उम्मीदें फिर जगी हैं। वहीं भारत अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले अगले मैच को लेकर कुछ ऐसा लिखा कि अब वो ट्रोलर के निशाने पर आ गई हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ट्वीट में कहा कि वो जिम्बाब्वे के किसी भी लड़के से शादी कर लेंगी लेकिन इस के लिए T20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम को भारतीय टीम को हराना होगा। इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया में यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा फिर तो मुझे आपके लिए दुख हो रहा है, क्योंकि अब आपकी शादी कभी नहीं होने वाली। वहीं आदर्श नाम के यूजर ने मजेदार कमेंट किया- मैडम सपने वहीं देखने चाहिए जो पूरे हो सके।
I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
बता दें कि रविवार 6 नवंबर को भारतीय टीम सुपर-12 में अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे की टीम के साथ खेलेगी। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था। जिसके बाद से ही पाकिस्तानी फैंस बौखलाहट में टीम इंडिया के खिलाफ कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने ऐसा पकिस्तान को दक्षिण अफ़्रीका पर मिली जीत के बाद नहीं कहा। वो इससे पहले भी भारत और बांग्लादेश के मैच के दौरान लगातार ट्वीट कर भारतीय टीम के मैच हार जाने की प्रार्थना कर रही थीं। लेकिन उनको मायूस होना पढ़ा था। वैसे मैच के बीच में जब बारिश शुरू हो गई थी तो पाकिस्तानी फैंस काफी कुश हुए थे। भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को मात दे दी थी।
वर्तमान में पाकिस्तान और बांग्लादेश के 4 मैचों में 4 अंक हैं, क्वालीफाई करने के लिए सबसे आसान गणित कहती है कि पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच जीतना होगा। और फिर आशा करने होगी कि साउथ अफ्रीका अपना आखरी मैच हार जाएगा। और भारत जिम्बाब्वे को हरा दे।
Actress Sehar Shinwari Viral Tweet, Hate India, Indian Cricket Team, Pakistan Cricket Team handjob, Pakistani Actress Sehar Shinwari, Pakistani actress's marriage, Super-12 Thrill, T20 World Cup 2022, T20 World Cup Australia, T20 World Cup Semifinal Race, T20 World Points Table, Zimbabwe Cricket Team