RAIPUR. भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। इसी सिलसिले में अब बीजेपी ने चुनाव प्रचार की तैयारियों में तेजी लाते हुए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल हैं। जल्द ही इन नेताओं का आगमन विधानसभा क्षेत्र में होगा और रैलियों व सभाओं के माध्यम से वे अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में जुट जाएंगे।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर से विधायक रहे मनोज मंडावी का बीते दिनों निधन हो गया। इससे उनकी विधानसभा सीट खाली हो गई है। लिहाजा यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। इसमें कांग्रेस से जहां मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं बीजेपी ने उनके मुकाबले में ब्रह्मानंद नेताम को चुनावी मैदान में उतारा है।

सालभर बाद होने वाले आमचुनाव से पहले यह उपचुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस जहां इस सीट को बचाए रखने की कोशिश में हैं तो प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए इसे अवसर के रूप में देख रही है। इसीलिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। नामांकन रैली में भी अपने—अपने प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नजर आए थे। अब इसी कड़ी में स्टार प्रचारकों को यहां उतारने की तैयारी शुरू हो गई है।
बीजेपी ने बाकायदा अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है। इसमें मुख्य रूप से जो नेता यहां आएंगे उनमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है। उनके अलावा प्रदेश के भी कई दिग्गज शामिल हैं।
ये होंगे भानुप्रताप उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, ओमप्रकाश माथुर, नितिन नवीन, शिव प्रकाश, अजय जामवाल, शिवराज सिंह चौहान, नंदकुमार साय, सरोज पांडेय, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, धरमलाल कौशिक, रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय, पवन साय, ब्रिजमोहन अग्रवाल, प्रमप्रकाश पांडेय, अजय चंद्राकर, मोहन मंडावी, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप, कृष्णमूर्ति बांधी, किरण देव, कमलचंद्र भंजदेव, ओपी चौधरी, सौरभ सिंह, विजय शर्मा, विकास मरकाम, सेवकराम नेताम, राजाराम तोडेम, लच्छूराम कश्यप, महेश जैन, देवलाल दुग्गा, ओजस्वी मंडावी, शैलिनी राजपूत और मोतीलाल साहू के रूप में कुल 40 लोगों का नाम शामिल है।






































