BHILAI. कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई का दो दिवसीय इंद्रधनुषीय वार्षिकोत्सव ‘इंद्रधनुष 2022’ का शानदार आगाज़ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। नौनिहालों के स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नर्सरी के बच्चों की ‘आओ चले हम …’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के लगभग 700 विद्यार्थियों ने अलग-अलग 26 कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में म्युनिसीपल कॉरपोरेशन मेयर नीरज पाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए अथितियों के स्वागत दल की अगवानी स्कूल हेड ब्वॉय विभोर सिंग एवं हेड गर्ल लक्षिता परगनिहा वाइस हेड ब्याय रूद्रनील भट्टाचार्य एवं वाइस हेड गर्ल संजीवनी डे ने सभी हाऊस प्रीफेक्ट्स के साथ चेयरमेन एम. एम. त्रिपाठी, वाइस चेयरमेन आनंद त्रिपाठी, डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी, प्रिंसिपल सविता त्रिपाठी ने की। स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर उमेश बघेल के नेतृत्व में स्टूडेंस कॉऊंसिल, पायलेटिंग व ड्रमीस्ट छात्र-छात्राओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रिंसिपल सविता त्रिपाठी ने अपने स्वागत भाषण में बाल्यावस्था को जीवन की मूल अवस्था बताते हुए कहा कि बचपन एक ऐसी उम्र है जो बगैर किसी तनाव के मस्ती से जिंदगी का आनंद लेता है। आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में यदि कोई सशक्त हाथ इन्हें थाम ले, जिससे इनकी ऊर्जा एवं बेखौफ इरादे और उन्मुक्त बचपन के साथ उनके सपनों को साकार करने को दिशा दी जाए, तो ये नन्हा बचपन निश्चित ही एक सुदृढ़ राष्ट्र की ओर कदम बढ़ायेगा।
संस्था के चेयरमेन एम. एम. त्रिपाठी जी ने संपूर्ण सभा को संबोधित करते हुए गीता एवं ऐतिहासिक पुरूषों के त्याग, बलिदान व वीरता के उदाहरण देकर विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को देशप्रेम एवं अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की शिक्षा दी। उन्होंने विद्यार्थी व शिक्षक को एक दूसरे का पूरक बताया और कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी को एक योग्य शिक्षक की आवश्यकता होती है उसी प्रकार शिक्षक को भी योग्य, जुझारू एवं विद्या प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील विद्यार्थी की आवश्यकता होती है।
मुख्य अतिथि नीरज पाल, मेयर भिलाई ने शाला के उत्कृष्ट शैक्षणिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में. के.पी.एस. न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे राष्ट्र में अपना परचम लहराने में सफल हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि इस शाला के छात्र-छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा बिखेर कर पूरे विश्व में अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
आज प्रस्तुत कार्यक्रमों में कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के लगभग 700 विद्यार्थियों ने अलग-अलग 26 कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुति दीं। नन्हें बच्चे किसे प्यारे नहीं होते उनकी मनमोहक अदाएं सभी का मन मोह लेती हैं। आज के इस रंगारंग कार्यक्रम में के. जी-1 के बच्चों द्वारा ‘नृत्य ले छलांग ….’ के माध्यम दर्शाया गया कि बच्चे देश के कर्णधार और नाजुक मन के होते तो है परंतु छोटी चीज या बात उनके दिलों-दिमाग पर असर डालती है। वे जो ठान लेते हैं उसे पूरा कर ही दम लेते हैं। बच्चों के इस शानदार प्रस्तुति ने सारे श्रोताओं में जोश का संचार भर दिया।
नर्सरी के बच्चों ‘आओ चले हम …’ नृत्य के माध्यम से दर्शकों को प्यार की दुनिया से परिचय कराया। ‘रानी हिंदुस्तानी….’ नृत्य की प्रस्तुति जिसमें नन्हें मुन्हे बच्चों द्वारा जब विदेशी रानी का ताज स्वदेशी रानी को पहनाया गया तो बच्चों में इस अनोखे स्वदेश प्रेम को देखकर दर्शक गौरान्वित हो उठे। छत्तीसगढ़ की वेशभूषा को धारण किये ‘रंगीला’ नृत्य में जब बच्चे छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये तो पूरा माहौल तालियों की गडगड़ाहट से गूँज उठा।
मुख्य अतिथि तथा संस्था के गणमान्य अतिथियों द्वारा ‘अवेकिंग किड्स पत्रिका’ का विमोचन किया गया। शाला के प्रति निष्ठा व कार्य के प्रति समर्पित शिक्षकों तथा अन्य परिश्रमी कर्मचारियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमेन एम. एम. त्रिपाठी, वाइस चेयरमेन आनंद कुमार त्रिपाठी, सेक्रेटरी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी, प्रिंसिपल सविता त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल रीता थॉमस, सीनियर हेड मिस्ट्रेस मोनिका सेन गुप्ता, हेड मिस्ट्रेस किड्स शिल्पी त्रिपाठी तथा अन्य गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित थे।