BHILAI. हर बच्चा खास होता है। हर बच्चे में कई खूबियाँ होती है तो कई कमजोरिया भी होती हैं। उन सभी बच्चों को पहचानने के उद्देश्य से मोशन इंस्टिट्यूट के द्वारा कैरियर की बात, मोशन के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
13 अक्टूबर को मोशन इंस्टिट्यूट द्वारा सभी प्रमुख एक दर्जन विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का साइकोमेट्रिक टेस्ट कर करियर काउंसलिंग की गई। इसके तहत छात्र-छात्राओं को करियर के प्रति जागरूक करते हुए सब्जेक्ट के चयन के टिप्स आगे के लक्ष्य तय करने और लक्ष्य की प्राप्ति के गुर बताए गए।

tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।