BHILAI. हर बच्चा खास होता है। हर बच्चे में कई खूबियाँ होती है तो कई कमजोरिया भी होती हैं। उन सभी बच्चों को पहचानने के उद्देश्य से मोशन इंस्टिट्यूट के द्वारा कैरियर की बात, मोशन के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
13 अक्टूबर को मोशन इंस्टिट्यूट द्वारा सभी प्रमुख एक दर्जन विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का साइकोमेट्रिक टेस्ट कर करियर काउंसलिंग की गई। इसके तहत छात्र-छात्राओं को करियर के प्रति जागरूक करते हुए सब्जेक्ट के चयन के टिप्स आगे के लक्ष्य तय करने और लक्ष्य की प्राप्ति के गुर बताए गए।

tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।
मोशन एजुकेशन भिलाई सेंटर के डायरेक्टर नितिन पंडया बताते हैं कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य है। उन्हें उचित शिक्षा सही करियर मार्गदर्शन, सब्जेक्ट का चयन करने से लेकर तमाम फील्ड और नवोदित कार्यक्षेत्र के बारे में अवगत कराना बेहद आवश्यक है। करियर गाइडेंस कार्यक्रम में JEE, NEET, Foundation फील्ड की देश के प्रमुख कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में से एक मोशन एजुकेशन द्वारा बच्चों को करियर बनाने, संवारने के मंत्र दिए। सिविक सेंटर स्थित Motion इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों के साथ ही नामचीन करियर गाइड्स ने बच्चों से चर्चा की। बच्चे इससे वर्तमान हालात की चुनौतियों से पार पाकर खुद के साथ ही अपने परिवार को भी सक्षम बना सकेंगे। इससे भावी पीढ़ी खुद को गढ़ने के साथ ही प्रांत और राष्ट्र के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकेगी।

एक दर्जन विद्यालयों में दे चुके सक्सेस मंत्र-
मोशन एजुकेशन की ओर से शकुंतला विद्यालय, शारदा विद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल, केपीएस उत्तई, केपीएस पुलगांव,डीएवी सेक्टर-२ हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के पीएस सुंदर नगर, मिलाई पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, इंदू आइटी स्कूल, डीएवी हुडको केएच मैमोरियल स्कूल, मैत्री विद्या निकेतन, एसएसवी हुडको सहित एक दर्जन विद्यालयों में करियर सक्सेस मंत्र दिया जा चुका है।
Motion इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों ने बताया कि मिलाई के बच्चे करियर के बारे में समय से ही अपनी लक्ष्मण रेखा खीच लें। यही हमारा उद्देश्य है। अधिकांशतः देखा जाता है कि विद्यार्थी मिडिल के बाद हाई स्कूल, फिर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तो कर ले ते है लेकिन किस क्षेत्र में बढ़ना है, यह स्पष्ट नहीं रहता। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि टाइम से बच्चों का मार्गदर्शन कर दें। उन्हें उनकी इच्छा और काबिलियत के अनुसार नए उभरे क्षेत्रों के बारे में अवगत कराएं। भविष्य गढ़ने के लिए इंस्टीट्यूट्स और प्रॉपर तैयारियों के बारे में बताएंगे तो वह अपना लक्ष्य लेकर आगे पढ़ ते जाएंगे। ऐसे बच्चे अपने जूनियर्स और भावी पीढ़ी का भी उचित मार्गदर्शन कर पाते है।

जारी रहेगा करियर गाइडेंस कार्यक्रम
मोशन भिलाई के डायरेक्टर ने कहा कि ‘We Coach For Your Success’ हमारा ध्येय है। इसी तर्ज पर बच्चों को सक्सेस मंत्र देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हम लगातार बच्चों को गाइड कर रहे हैं। करियर गाइडेंस का कार्यक्रम चला रहे हैं. और बताते रहेंगे ताकि भिलाई के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अंचल के दिग्गज विशेषज्ञों से करियर संवारने के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन मिल पाए। बच्चे अपना लक्ष्य तय कर पाए। उन्होंने बताया कि Motion इंस्टीट्यूट द्वारा भिलाई के लगभग सभी स्कूलों में इसे संचालित करेंगे। इसके लिए बहुत ही जल्द अन्य स्कूल में भी जा रहे है।
सफलता का विजयरथ 27 को भिलाई में, एनवी सर देंगे करियर गाइडेंस
शिक्षा की काशी कोटा में जेईई, नीट की तैयारी करवाने के लिए जाने-माने नाम मोशन एजुकेशन के फाउंडर सीईओ नितिन विजय रविवार शाम 4 बजे से भिलाई के बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड, सेक्टर-2 में विद्यार्थियों को करियर और कामयाबी के गुर बताएंगे। जाने-माने शिक्षक नितिन विजय एफएम 94.3 एवं मोशन की टीम सेमिनार में छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू होकर प्रेरित करेगी। इस कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के विद्यार्थी, टीचर, प्रिंसिपल को आमंत्रित किया गया है।

करियर की बात, मोशन के साथ अभियान की झलकियां
खचाखच भरा रहा हॉल
सभी स्कूल में हुए करियर गाइडेंस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। यहां अलग-अलग क्लास सेक्शन के बच्चों के साथ ही स्कूल मैनेजमेंट और टीचिंग स्टाफ भी पूरे समय विशेषज्ञों को सुनते रहे। हॉल में हजारों बच्चे उपस्थित रहे। अमूमन बच्चे घंटों तक एक स्थान पर बैठ नहीं पाते लेकिन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने श्रोताओं और खासकर बच्च की भी बांधे रखा। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे अनुशासित तरीके से एकाग्रचित्त होकर सुनते रहे।
बच्चों ने की माइंड एक्सरसाइज
यहां डॉ. किशोर दशा और डॉ. निहारिका मेम ने अपने सेशन में बच्चों को मोटिवेट किया, जिन्हें बच्चों ने बड़ी जिज्ञासा से सुना द और डॉ. निहारिका द्वारा कराई माइंड एक्सरसाइस को बच्चों ने फाँतो भी किया। बच्चों ने करियर एक्सपर्ट्स को प्रसन्नता के सा सुना। साथ ही उनके द्वारा दिए जा रहे इंस्ट्रक्शंस को अप्लाई भी करते रहे बच्चों ने सवाल कर मन में उठ रही शंकाओं, जिज्ञासाओं को शांत किया प्रश्न पूछने वाले बच्चों को माइक दिया जाते रहा और बच्चे अलग-अलग विशेषज्ञों से प्रश्न पूछते रहे। वक्ता बच्चों के सवालों का बड़ी सरलता से जवाब देते रहे।
मिली पॉजिटिव एनर्जी
कार्यक्रम के बाद बच्चे काफी खुश दिखे। विद्यार्थियों ने कहा कि हमें कैरियर को लेकर बहुत संशय था, लेकिन इस कार्यक्रम के बाद हमारे कई डाउट्स क्लियर हो गए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद बच्चे पॉजिटिव एनर्जी से लबरेज नजर आए।






































