BHILAI. पांच दिनों की ट्रेनिंग के बाद स्कूलों के स्टूडेंट्स के बनाए एयरोप्लेन ने हवा में उड़ान भर दी। टेकऑफ के बााद स्टूडेंट्स के चेहरों पर कुछ नया सिखने की खुशी साफ दिख रही थी। स्टूडेंट्स के अपने हाथों से बनाए एयरोप्लेन के विंग्स और उनमें मोटर्स फिट करने से लेकर रिमोर्ट कंट्रोल ट्रांसमीटर भी खुद ही आकार दिया।
विद्यार्थियों को एयरो मॉडलिंग वर्कशॉप के माध्यम ये प्रशिक्षण रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई ने दिया। ट्रेनिंग में रिसाली स्थित डीपीएस, सेक्टर-6 स्थित एमजीएम स्कूल, सेक्टर-10 स्थित बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स भाग लिए। वर्कशॉप में उन्हें एयरोप्लेन के उड़ाने के बेसिक सिद्धांत समझाए गए।
सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इन स्कूल्स की अटल टिंकरिंग लैब के लिए रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसलिंग (IIC) को मेंटर बनाया है। इसी के अंतर्गत स्टूडेंट्स को एयरो मॉडलिंग की ट्रेनिंग दी गई। बच्चों को एयरो मॉडलिंग सिखाने के लिए एक्सपर्ट ट्रेनर के तौर पर डॉ.अरुणा राणा उपस्थित रहीं।
वर्कशॉप का समापन 21 नवंपबर को हुआ। इस अवसर पर रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा भी हिस्सा लिए। उन्होंने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब के जरिए बच्चों को इनोवेशन की ओर ले जाया जा रहा है। बच्चें जो थ्योरी पढ़ रहे हैं, उसे लैब में प्रायोगिकी के तौर पर करके देखने से उनके मन में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ती है। आयोजन में रूंगटा ग्रुप के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ.सौरभ रूंगटा के साथ ही एमजीएम स्कूल सेक्टर-6 के प्रिंसिपल डॉ.बायजु डी ठरकन, बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य सुमिता सरकार, डीपीएस भिलाई के प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ व अन्य मौजूद रहे।
इस वर्कशॉप के कोऑर्डिनेटर डॉ.मनोज वर्गीस ने कहा कि स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप पूरी तरह से नि:शुल्क हुई। एयरोप्लेन बनाने में लगने वाला खर्च रूंगटा समूह ने उठाया है। तीन स्कूलों के बच्चों ने छह प्लेन तैयार किए, जिसे उनकी टिंकरिंग लैब को गिफ्ट कर दिया गया। इस वर्कशॉप में 45 बच्चों ने हिस्सा लिया। अब यही बच्चे अपने अन्य फ्रेंड्स को एयरो मॉडलिंग की ट्रेनिंग देंगे।
air modeling training, air modeling training in bhilai, air show, air show in bhilai, atal Tickering Lab, bhilai children innovate plane, Bhilai News, Bhilai students made a plane, Bhilai students made a plane and flew it, Bhilai's talent, DPS Bhilai, DPS Risali, durg news, iic, innovation news, institute innovation counselling, mgm school sector 6, Rungta College Bhilai, Santosh Rungta College Bhilai, Sector 10 BSP school, Steel City, Steel City Bhilai, Steel City school students showed their talent, tirandaj news, tirandaj.com