
November 5, 2022
0 Comment
ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने मिलकर बनाया बड़ा प्लान, इन गाड़ियों पर सोमवार से होगा एक्शन
BHILAI. भिलाई की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़ी कबाड़ और कंडम गाड़ियों को हटाने निगम प्रशासन हिदायत दे रही है। आवेदन देकर हटाने कहा भी जा रहा है लेकिन नहीं हटाने वालों पर सोमवार से कार्रवाई शुरू की जाएगी। दुर्ग यातायात पुलिस और भिलाई नगर निगम द्वारा शहर की ट्रैफिक को स्मूथ करने पहल... Read More





दुर्ग यातायात पुलिस और भिलाई नगर निगम द्वारा शहर की ट्रैफिक को स्मूथ करने पहल की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) सहित अन्य हिस्सों में काफी समय से खड़ी वाहनों को हटाया जाएगा। कबड़ा और कंडम गाड़ियों को हटाने निगम द्वारा लगातार वाहन मालिकों और गैरेज व अन्य संचालकों को नोटिस दिया जा रहा है। जहां से गाड़ियों को नहीं हटाया जाएगा वहां निगम और ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी।
सोमवार तक की हिदायत
पशुओं की धरपकड़ होगी तेज
सौंदर्यीकरण पर बनाए प्लान





























