BALODABAZAR. चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ते जा रही है। बदमाश चोरी के लिए अब परंपरागत तरीकों के बजाए नए तरीकों से चोरियां कर रहे है। इस बार शातिर चोरों की करतूत चर्चा में है। चोर ने पहले तो दुकानदार को कंफ्यूज किया फिर उसके गल्ले से हजारों रुपए पार कर दिए। घटना छत्तीसगढ़ में हुई है।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के थाना सिमगा क्षेत्र में अजीब मामला प्रकाश में आया है। यहां सीमेंट, छड़ की दुकान निलकंठ ट्रेडर्स में एक व्यक्ति पहुंचा। यहां दुकान के काउंटर के पास आरोपी पहुंचा और दुकानदार से बड़े नोट के बजाए चिल्लर पैसे मांगा। दुकानदार चिल्लर देने गल्ले के पास आया और उसे चिल्लर देने में लग गया। दुकानदार की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए आरोपी की नजर काउंटर के गल्ले पर पड़ी। गल्ले में व्यक्ति ने हाथ डालकर 50 हजार रुपए पार कर दिए। बदमाश गल्ले से 50 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उस वक्त दुकान में दुकानदार का 12 वर्षीय पूत्र काउंटर संभाल रहा था। बदमाश ने बच्चें को देखकर शातिराना दिमाग लगाया और रफूचक्कर हो गया। घटना के वक्त व्यापारी धमेंद्र गायकवाड़ दुकान में नहीं था।
यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। CCTV के फुटेज को देखने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की गई। वहीं शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की जांच-पड़ताल कर रही है।
दुर्ग में भी ऐसी ही घटना हुई
गौरतलब है कि शातिर चोर सक्रिय हो चुके है। चोर नए-नए ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सिमगा की तरह एक घटना दुर्ग में भी घटी। यहां गंजपारा स्थित एसबीआई बैंक से ढाई लाख रुपए निकाल कर जा रहे व्यक्ति को पहले एक व्यक्ति ने दो-तीन नोट गिराकर कहा कि आपके पैसे गिर गए है पीड़ित अपने पैसे समझकर झांसे में आ गया और गिरे पैसों को उठाने लग गया। इस बीच बाइक के साइड बैग में रखे ढाई लाख रुपए को दूसरे व्यक्ति ने निकाल कर पार कर दिया था।





































