DELHI. छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्य में आयोजित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने पांच राज्य की विधानसभा और कुछ लोकसभा सीटों में चुनाव का ऐलान कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्य की विधानसभा और लोकसभा सीट पर उप चुनाव कराए जाएंगे।
इन राज्यों में होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने पांच राज्य में चुनाव की तारीखें तय कर दी गई है। इसमें पांच राज्य की पांच विधानसभा सीट और लोकसभा सीट पर उप चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और उत्तरप्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट के लिए चुनाव होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित भानुप्रतापपुर सीट में भी उप चुनाव की तिथि तय कर दी गई है। वहीं उत्तरप्रदेश में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा में उप चुनाव कराए जाएंगे। मैनपुरी से निर्वाचित सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जबकि रामपुर से निर्वाचित आजम खान को हेट स्पीच मामले में कोर्ट से सजा मिलने के बाद यह सीट खाली हो चुकी है।
देखिए वोटिंग और काउंटिंग की डेट
इन विधानसभा और लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी जगह उप चुनाव के तहत पांच दिसंबर को वोटिंग होगी। इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर को होगी। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को होगी, जबकि कैंडिडेट 21 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं आठ दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
विधायक का हो गया था निधन
इन उप चुनावों में छत्तीसगढ़ की एक सीट भी शामिल है। इसमें उत्तर बस्तर कांकेर जिले की एक सीट सम्मिलित है। जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर चुनाव होंगे। दरअसल यहां के विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का बीते दिनों निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से भानुप्रापपुर सीट खाली है।
Assembly and Lok Sabha Bye Elections 2022, Assembly Elections 2022, azam khan, Bastar Elections, bastar news, Bihar Assembly Elections, BJP, Bye-elections 2022, Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh Assembly Elections 2022, Chhattisgarh News, Congress, Congress News, Lok Sabha Elections, Mulayam singh yadav, North Bastar news, Odisha Assembly Elections, sp, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022