BHILAI. दुर्ग-भिलाई में लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। उनकी वजह से लगातार किसी न किसी को नुकसान होते जा रहा है। इसी सिलसिले में 18 नवंबर को सांड के एक झुण्ड ने सब्जी बाजार में ठेला लगाने वाले एक शख्स को मारकर घायल कर दिया। चूंकि वह शख्स अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था, इसलिए उसके घायल होने के बाद सब्जी व्यापारियों ने एकता का परिचय देते हुए घायल के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है।
मामला दुर्ग जिले के सुपेला भिलाई अंतर्गत सब्जी मंडी का है, यहां 18 नवंबर 2022 को ठेले पर चना-मुर्रा, भेल बेचने वाले लालबाबू शर्मा को सांड के झुण्ड ने हमला करके घायल कर दिया, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए SR अस्पताल,चिखली में भर्ती कराया गया है। लालबाबू के परिवार का जीवन-यापन उनके कमाई से ही होता था।
भिलाई सब्जी मंडी में सांडों के झुंड ने व्यापारी को पटका@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @BhilaiMunicipal@Devendra_1925 @RChoubeyCG @rvyas9 @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/nauCmE9VvL
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 20, 2022