BALAGHAT. आपको कभी-कभी कुछ ऐसा सुनने को मिल जाता है जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुशकिल होता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट से समाने आया है। जहां एक चोर ने पहले तो चोरी की, फिर चोरी का माल वापस कर माफी भी मांगी वो भी पर्चे पर लिखकर। चोर के द्वारा लिखा पर्चा अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बालाघाट लामटा के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दीपावली की देर रात आभूषणों की चोरी हो गई थी। चोरों ने दान मंदिर की दान पेटी को भी तोड़ने कि कोशिश की थी पर इसमें उनको सफलता नहीं मिली थी। चोरों ने मंदिर से चांदी के छत्र 9 नग, 1 चांदी का भमडंल और 3 पीतल के भमडंल चुरा लिए थे।
चोर का ईश्वर से माफीनामा
MP: बालाघाट में एक चोर ने जैन मंदिर से चुराए आभूषण को वापस रख पर्चे पर लिखा "मुझसे गलती हो गई मुझे माफ़ कर दें" @BalaghatSp @news24tvchannel pic.twitter.com/bU21TbrweN
— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) October 28, 2022
उल्लेखनीय है कि जैन अनुयाई दीपावली में भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मानते है। चोरों नेइसी दिन निर्वाण के पूर्व भगवान के घर से आभूषणों की चोरी कर ली थी। जैन समाज के लोग भगवान निर्वाण के दिन मंदिर में चोरी की वारदात से काफी नाराज हुए थे। इस मामले में पुलिस थाना लामटा में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। धार्मिक स्थल पर चोरी होने से पुलिस बल ने तत्काल जांच शुरू कर दी थी। पुलिस की एक टीम ने मंदिर का मुआयना भी किया था।
बता दें, पुलिस की जांच अभी चल ही रही थी कि चोर ने मंदिर से चुराए आभूषणों को वापस मंदिर में रख दिया। इतना ही नहीं उसने अपने इस काम के लिए भगवान से माफी भी मांगी है। चोरे ने आभूषणों के साथ एक पर्चा भी लिखकर छोड़ा है। उसमे लिखा है “मुझसे गलती हो गई मुझे माफ़ कर दें”। चोरों का लिखा यह पर्चा अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये लोग भी बहुत जल्द वापस करेंगे,इंतजार करो। वहीं एक और यूजर ने पूछा है कि चोर का क्या हुआ।