RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इन दिनों छालीवुड और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होते रही है। लेकिन अब प्रदेश में बालीवुड फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है। प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के सुपर स्टार प्रदेश पहुंचने वाले है और यहां रहकर कई दिनों तक शूटिंग में हिस्सा लेंगे।

रायगढ़ में बड़ी फिल्म की शूटिंग होने वाली है। इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ आ रहे है। अक्षय 15 अक्टूबर को रायपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। बड़े बजट की फिल्म की छत्तीसगढ़ में शूटिंग होने से छत्तीसगढ़ के लोगों सहित यहां के कलाकार खासे उत्साहित है। खबरों की माने तो अक्षय 15 अक्टूबर को ही रायगढ़ रवाना होंगे और यहां कुछ दिन तक फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। खबरों की माने तो अक्षय कुमार साउथ के सिंघम सूर्या की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगीं।

वहीं सूत्र बता रहे है कि इस फिल्म की शूटिंग दो अक्टूबर से आरंभ होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों से शूटिंग पोस्टपोड हो गया।माना जा रहा है कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ और खासकर रायगढ़ के खूबसूरत लोकेशंस को दिखाया जाएगा। बड़े पर्दे पर छत्तीसगढ़ को स्थान मिलने से लोग खासे उत्साहित है। वहीं बॉलीवुड फिल्म में छत्तीसगढ़ को शानदार लोकेशंस को दिखाए जाने के बाद कई निर्देशक छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग का मन बना सकते है।








































