KANKER. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच कांकेर से एक और ऐसी ही ख़बर सामने आ रही है। यहां नाचा देखने गई एक नाबालिग लड़की की पेड़ पर फंदे से लटकी लाश मिली है। ग्रामीणों को जंगल में पेड़ से लटकी नाबालिग लड़की की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

मामला कांकेर जिला में पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरकेट्टा के जंगल की है। यहां कुंडकाल निवासी 17 वर्षीय सुनीता उईके 06 अक्टूबर को अपने घर से नाचा देखने गई थी। लेकिन वह नाचा देखकर वापस नहीं लौटी। इससे परिजनों ने घबराकर उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका पता कही नहीं चला।

लाश की बदबू से खुला मामला
ग्राम खैरकेट्टा डैम जंगल की ओर कुछ ग्रामीण गए हुए थे, तभी उन्हे दुर्गंध महसूस हुई, दुर्गंध जिस ओर से आ रही थी उस ओर जाकर देखने पर ग्रामीणों को पेड़ से लटकी एक नाबालिग लड़की की लाश मिली, लाश बुरी तरह से गल चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी।

जंगल में हुआ पोस्टमॉर्टम
मौके पर सुनीता के परिजन पहुंचे , जिन्होंने शव को पहचान लिया। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने जंगल में ही शव का पोस्टमॉर्टम करवा, वहीं उसे दफना दिया, क्यूंकि लाश इतनी ज्यादा गल चुकी थी कि उसे अस्पताल ले जाना संभव नहीं था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







































