RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आला अफसर कोरबा के कलेक्टोरेट (DM) पर शिकंजा कसते हुए पूछताछ कर रहे है। जिले के कलेक्टर संजीव झा से कई जानकारी ले रहे है। साथ ही खनिज विभाग में खदानों से कोयला परिवहन करने की अनुमति से जुड़े दस्तावेज खंगाला जा रहा और कड़ी पूछताछ की जा रही है। डीएमएफ (DMF) फंड से संबंधित लेनदेन की जांच की भी खबर आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा कलेक्टोरेट परिसर में तब हड़कंप मच गया जब यहां धड़धड़ाते हुए ED के अधिकारियों और सीआरपीएफ के जवानों का काफिला पहुंचा।
सूत्र बता रहे है कि ED द्वारा दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि IAS अधिकारी रानू साहू पूर्व में कोरबा की कलेक्टर रह चुकीं है। वहीं ED के अधिकारी रानू साहू के कार्यकाल के समय के कागजों की जांच कर रहे है साथ भी पूछताछ की जा रही है।
सूत्र बता रहे है कि ED के अधिकारियों ने कुछ देर पहले ही कोरबा कलेक्ट्रेट में दबिश दी। यहां ED के अधिकारी के साथ अर्ध सैनिक बल CRPF के जवान भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। जवानों ने कलेक्टोरेट परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्र बता रहे हैं कि यहां न ही किसी को अंदर आने दिया जा रहा है और न ही किसी को अंदर से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है। ईडी द्वारा अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेजों को खंगाला भी जा रहा है। सूत्र बता रहे है कि इस छापेमारी कार्रवाई के तार कोयला से जुड़े हुए है।