BHILAI. पत्नी को लेने ससुराल आये दामाद से ससुर की तनातनी के बाद बड़ा ड्रामा खड़ा हो गया। पूरा गांव तो इकट्ठा हुआ ही, पुलिस को भी बुलाना पड़ा। दरअसल नाराज दामाद 75 फ़ीट ऊँचे बिजली के टावर पर चढ़ गया था। जब पुलिस ने पत्नी को साथ भेजने की गारंटी ली तब युवक टावर से नीचे उतरा।
मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का है। पुरानी भिलाई थाना इंचार्ज मनीष शर्मा के अनुसार रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी होरीलाल (30) पारधी पिता रोमू पारधी की ससुराल ग्राम गनियारी में है। कुछ दिनों पहले होरीलाल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी गनियारी में अपने मायके आ गई।
आज सुबह होरीलाल पत्नी को लेने रायपुर से गनियारी आया था। यहाँ उसकी अपने ससुर से बहस हो गई। इस पर ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होरीलाल सुबह करीब 8:30 बजे गांव में मौजूद है पावर इलेक्ट्रिक टावर में चढ़ गया। 75 फ़ीट ऊँचे टावर पर दामाद को चढ़ता देख ससुर घबरा गया। उसने दामाद से नीचे उतर आने की गुहार लगाई, लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान पूरा गांव इकट्ठा हो गया।
पुलिस को लेनी पड़ी गारंटी
काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब दामाद जी नहीं उतरे तो पुलिस को सूचना दी गई। करीब दो घंटे से टावर पर चढ़े युवक को उता रने के लिए पुलिस को गारंटी लेनी पड़ी कि वह उसकी पत्नी को साथ भेजेगी। इसके बाद युवक नीचे उतरा। जब युवक नीचे उतर आया तब पुलिस ने उसकी अच्छी खबर ली।
भिलाई में पत्नी को भेजने से ससुर ने किया इंकार तो 75 फ़ीट ऊँचे टावर पर चढ़ गया रायपुर से आया दामाद@DurgPoliceCG @durgpolice @MANASMAYANK5 @Tripathi5Nilesh @Surendra0004 @Tirandaj2 pic.twitter.com/n0dNfSuF9u
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 20, 2022