तीरंदाज, जशपुर। जिले में हत्या के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने अपने ही पड़ोसी की बेरहमी से हत्या कर दी। खासबात यह है कि हत्या की वजह जब सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। हत्या की वजह की ऐसी थी कि कोई भी हैरान रह जाए। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना जशपुर जिले का कांसाबेल थाना अन्तर्गत बटईकेला गांव की है। यहां रोहित के साथ उसके पड़ोसी शंभू का विवाद हो गया। शंभू को शक था कि रोहित ने उसके घर से थाली व कटोरी चुराई है। इसे लेकर बार बार वह रोहित से पूछताछ करता रहा जिसपर राहित इनकार करता रहा। इससे बौखलाए शंभु ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ रोहित की जमकर पिटाई कर दी।

लात घूंसों व डंडे की पिटाई के कारण युवक बेसुध हो गया और अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में शंभु सहित चारों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कांसाबेल थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर बटईकेला गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।







































