तीरंदाज, भिलाई। भिलाई में रहकर नीट की तैयारी कर रही एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। नाबालिग छात्रा ने एक दिन पहले भिलाई नगर थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब आरोपी की पतासाजी की तो पता चला कि वह दल्लीराजहरा भाग गया। भिलाई नगर पुलिस की एक टीम दल्लीराजहरा पहुंची आरोपी युवक को पकड़कर लाई।

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा ने 31 अगस्त को भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह भिलाई में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। वह यहां पीजी में रहती है और रोज कोचिंग जाती है। नाबालिग छात्रा ने बताया कि उसे एक युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा है। रोज कोचिंग व पीजी तक उसका पीछा करता है।

नाबालिग छात्रा ने यह भी बताया कि युवक ने 31 अगस्त को पीजी के पास उसका रास्ता रोक लिया था और छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। मना करने पर हाथपाई भी की। नाबालिग ने बताया कि वह इस घटना से काफी सहम गई है। इस मामले में नाबालिग की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 354, 354(घ), 323, 506 और 8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

इधर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह दल्लीराजहरा का रहने वाला है। युवक का नाम रौनक साहू है। नाबालिग छात्रा की शिकायत का पता चलते ही रौनक साहू अपने घर दल्ली राजहरा भाग गया था। इसके बाद उसकी लोकेशन लेने के बाद भिलाई थाने की एक टीम दल्लीराजहरा गई और आरोपी रौनक साहू को उसके घर से गिरफ्तार कर ले आई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।






































