तीरंदाज, रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार का बड़ा हादसा हो गया। यहां मुर्रा गांव में खारून नदी पर बने एनिकट में एक शिक्षक व उसके परिवार के दो लोग डूब गए। बाताया जा रहा है कि हादसा एनिकट पार करते समय हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोगो ने गोताखोरों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई और डूबे लोगों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर धरसींवा निवासी शिक्षक लखनलाल बंजारे) अपने परिवार के सदस्य हरजीत भारती (15) व शेखर बंजारे (28) के साथ मुर्रा गांव में खारुन नदी पर बने एनीकट को पार कर रहे थे। यहां पर एनिकट के ऊपर से पानी बह रहा है इसके बाद भी खतरा मोल लेते हुए तीनों नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान इनका पैर फिसला और तीनों नदी में डूब गए।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश की जा रही है। घटना को चार घंटे से भी ज्यादा समय बीत गया लेकिन अब तक तीनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। तेज बहाव में रेस्क्यू टीम के गोताखोर तीनों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
एनीकट से होता है लोगों का आनाजाना
बता दें खारून पर बने इस एनिकट से लोग आनाजाना करते हैं। रायपुर के मुर्रा गांव में बना यह एनिकट दूसरी ओर रायपुर को बेमेतरा से जोड़ता है। गांव वाले नदी पार करने के लिए इसी एनिकट का ही प्रयोग करते हैं। बारिश के कारण नदी में भरपूर पानी भरा हुआ है। आश्चर्य है कि एनिकटि के ऊपर से पानी बहने के बाद भी लोग कैसे इसे पार करने की कोशिश करते हैं। जिला प्रशासन ने यहां पर किसी भी प्रकार का बेरिकेड या सावधानी के लिए कोई सूचना नहीं लगाई है।
Anicut accident, CG News, Chhattisgarh, Dharsiwa, Major accident in Kharoon river, Raipur, Raipur News, rescue team in search, three people drowned in the river, एनिकट में हादसा, खारून नदी में बड़ा हादसा, छत्तीसगढ़, तलाश में रेस्क्यू टीम, तीन लोग नदी में डूबे, तीरंदाज डॉट कॉम, धरसींवा, रायपुर, रायपुर न्यूज, सीजी न्यूज