तीरंदाज, रायपुर। राजधानी में इस वक्त इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, रायपुर में नवजात बच्चे को झोले में भरकर नाली में फेंक दिया गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्चे को नाली से बाहर निकाला और देखा गया की कीचड़ में सनी हुई बच्ची बेहोश थी।
इसके बाद पुलिस के जवान ने अपने मुंह से सांस देने की कोशिश की और पम्प करने पर बच्ची रोई व सामान्य हो गई। इसके बाद नवजात को ततकाल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अब शिशु की हालत सामान्य है। यह मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार उरला क्षेत्र के अछोली ग्राम के बंधवा तालाब के पास किसी नवजात शिशु के नाली में पड़े रहने की सूचना पर थाना उरला के डॉयल 112 में कार्यरत् जवान आर क्र 265 ताराचंद गेंडल को मौके पर भेजा गया। जवान ने देखा कि झोले के अंदर झोले में एक नवजात शिशु को भरकर नाली में फेंक दिया गया है।
जवान ने तत्काल कुछ महिलाओं को तथा आस-पास के लोगों को इकट्ठा किया। बच्चे को नाली से बाहर निकाला गया। देखा गया कि कीचड़ में सनी हुई बच्ची बेहोश हालात में है। जवान ने उसे अपने मुंह से सांस देने की कोशिश की और पम्प करने पर बच्ची रोई व सामान्य हो गई।
जवान ने बच्ची को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवजात शिशु की हालात सामान्य है। किसी अज्ञात महिला या पुरूष के द्वारा नवजात शिशु को उसके पैदा होते ही मारने की नीयत से नाली में फेंक दिया गया था। उक्त मामलें में थाना उरला में अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच पर लिया गया है।
इस मामले में अच्छी बात यह है कि पुलिस के प्रयास से नवजात को गोद लेने के लिए एक व्यक्ति सामने आया है। उक्त व्यक्ति ने नवजात को गोद लेने की बात कही है। आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने पर उस बच्चे को जल्द पालक मिल सकेगा।
CG Big News, CG News, Chhattisgarh, hindi news, life saved, local news, newborn baby, police initiative, Raipur, Raipur News, thrown in a bag and thrown into the drain, छत्तीसगढ़, झोले में भरकर नाली में फेंका, तीरंदाज डॉट कॉम, नवजात शिशु, पुलिस की पहल, बची जान, रायपुर, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, सीजी बिग न्यूज, हिन्दी न्यूज