तीरंदाज, भिलाई। नगर निगम भिलाई के एक पार्षद को सम्राट अशोक के वंशज ने जान से मारने की धमकी दी है। यही नहीं उसने पार्षद पर हमले का भी प्रयास किया। इससे बेचारे पार्षद महोदय इतने ज्यादा डर गए कि वे भागे-भागे थाने पहुंचे और सम्राट अशोक के वशंज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भिलाई नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 384,386 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खुद को सम्राट अशोक का वंशज कहने वाले का नाम बी. नागेश्वर राव बताया जा रहा है। इस संबंध में शिकायत कर्ता पार्षद कोई और नहीं बल्कि भिलाई निगम के कद्दावर कहे जाने वाले लक्ष्मीपति राजू है। लक्ष्मीपति राजू ने नागेश्वर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें क्या है पार्षद की शिकायत
सेक्टर-7 के पार्षद व भिलाई निगम के एमआईसी प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 अगस्त की शाम 5 बजे नागेश्वर राव सेक्टर 07 तालाब के पास पहुंचा और बालने लगा कि तुम लोगों ने सेक्टर 07 तालाब का सौन्दरीकरण कराया और लाखों रुपए कमाकर बैठ गए हो। नागेश्वर ने धमकाते हुए 5 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर नागेश्वर ने सभी को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही बेटी को भगाकर ले जाने की बात कही।
लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि पैसा देने से मना करने पर नागेश्वर राव गुस्से में अपने पास रखे चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस दौरान साथ में बैठे लोगों ने बचाया। इसके बाद नागेश्वर राव वहां से भाग गया। लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि इस घटना से वह काफी घबरा गया। इसके बाद 28 अगस्त को नागेश्वर राव ने अपने मोबाइल नम्बर 9039180230 से मेरे पार्षद लक्ष्मीपति राजू के मोबाइल नंबर 9425245459 पर वाट्सअप मे मैसेज किया।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार वाट्सएप मैसेज में लिखा है कि सूचना : कल्याण कालेज का पूर्व दलाल एवं पेपर चोर मै सम्राट अशोक का वंशज हूं नागु (सेक्टर-7 )। मैसेज में पार्षद की बेटी को लेकर अपशब्द कहे जाने की बात भी थी। इसे लेकर लक्ष्मीपति राजू पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पार्षद ने कहा है कि नागेश्वर राव द्वारा उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है।
Bhilai, Bhilai Councilor Emperor Ashok's son, Bhilai Nagar Police Station, Bhilai News, CG News, Chhattisgarh, Councilor Lakshmipati Raju, local news, ran away to the police station, threatened to kill, छत्तीसगढ़, जान से मारने की धमकी, तीरंदाज डॉट कॉम, पार्षद लक्ष्मीपति राजू, भागा-भागा पहुंचा थाने, भिलाई, भिलाई का पार्षद सम्राट अशोक का वसंज, भिलाई नगर थाना, भिलाई न्यूज, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज