DELHI . सरकार जल्द ही देश के 11.52 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी है। सरकार दिवाली के बोनस का देने जा रही है। कर्मचारियों के बोनस पर आज हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला ले लिया गया है। और इसे बोनस मंजूर कर लिया है। यानी दिवाली पर इस बार कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में मोटा पैसा आएगा। पिछले साल भी रेलवे ने अपने कर्मचारियों का 18000 रूपए दिवाली पर बोनस दिया था।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में 11 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी बोनस के तौर पर देने का फैसला हुआ है। मीटिंग में रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस को मंजूरी दी गई है। Non Gazetted कर्मचारियों के लिय इस मीटिंग में पूरे 78 दिन के बोनस देने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसे मंजूरी मिल गई है। साथ ही कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना को भी 3 महीने बढ़ाने की मंजूरी दी है। कर्मचारियों के दिवाली बोनस पर रेलवे को 2024 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।
बोनस का निर्धारण पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह से होगा। इस हिसाब से एक कर्मचारी का 78 दिन का बोनस अगर खाते में आता है तो उसे अधिकतम 17951 रुपये मिलेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों को बोनस की यह रकम वेतन की तरह ही दी जाएगी। सरकार ऐसा मान रही है कि बोनस देने से रेलवे कर्मचारियों के काम करने की क्षमता में इजाफा होगा। वहीं अगर पिछले साल की बात की जाए तो रेलवे ने साल 2021 में भी अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था।