तीरंदाज, कांकेर। जिले के कांकेर जिले के मलांजकुड़ूम जलप्रपात में पिकनिक मनाने आए अलग-अलग ग्रुप के दो युवक पानी में बह गए। दोनों पहले से डूब रहे एक अन्य युवक को बचाने के लिए उतरे और बह गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस व गोताखोरों की टीम पहुंच गई लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण तलाश नहीं किया जा सका। मंगलवार सुबह से डूबे युवकों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पिकनिक मनाने आए एक युवक को बचाने के चक्कर में दो युवक पानी में उतरे और तेज बहाव में बह गए। इस बीच पहले जो युवक डूब रहा था वह किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन उसे बचाने उतरे दो युवक डूब गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर रेस्क्यू कार्य मंगलवार सुबह से जारी है लेकिन दोनों युवकों का कुछ भी पता नहीं चला है।
हादसे के संबंध में कांकेर पुलिस ने बताया कि सोमवार को अलग अलग ग्रुप मलांजकुड़ूम जलप्रपात के पास पिकनिक मनाने पहुंचे थे। सोमवार शाम करीब 4 बजे एक ग्रुप में शामिल युवक आशीष नहाने के लिए वाटरफॉल में उतर गया। तेज बहाव में वह डूबने लगा। यह देख उसी ग्रुप का दूसरा युवक सत्येंद्र सिन्हा (22) उसे बचाने के लिए उतरा, लेकिन वो भी डूबने लगा। दोनों को डूबता देख मौके पर चीख-पुकार मच गई।
वहीं एक दूसरा ग्रुप भी पिकनिक मना रहा था। चीख पुकार सुनकर दूसरे ग्रुप का युवक कुलेश्वर उइके इन दोनों को निकालने के लिए पानी में उतर गया। लेकिन वह भी बहाव को संभाल नहीं सका और बह गया। इस बीच पहले पानी में उतरा युवक आशीष किसी तरह बाहर आ गया, लेकिन सत्येंद्र और कुलेश्वर का कुछ पता नहीं चल सका।
कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण रात में रेस्क्यू रोक दिया गया। मंगलवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई है। स्थानीय ग्रामीण व गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
accident, Breaking news, CG Big News, CG News, Chhattisgarh, Kanker, kanker latest news, kanker news, malanjkudum waterfall, two youth drowned, washed away in strong current, कांकेर, कांकेर की ताजा खबर, कांकेर न्यूज, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, तेज बहाव में बहे, दो युवक डूबे, ब्रेकिंग न्यूज, मलांजकुड़ूम जलप्रपात, सीजी की बड़ी खबर, सीजी न्यूज, हादसा