तीरंदाज, भिलाई। बीएम शाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर भिलाई में रविवार ही रात को भर्ती मरीज की मौत के बाद परिजनों के साथ मोहल्ले वालों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर्स पर सीधे आरोप लगाया कि मौत के बाद भी बिल बढ़ाने के लिए डॉक्टर्स मरीज का इलाज करते रहे। यही नहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने बिना बिल जमा किए शव देने से मना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रवि साहू (22) का एक अगस्त को रोड एक्सीडेंट के बाद बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पूरे 21 दिनों तक मरीज का इलाज चलता रहा। रविवार रात करीब 8:40 बजे डॉक्टरों ने रवि साहू की मौत की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के इलाज का कुल बिल भी बताया।
परिजनों ने किया जमकर हंगामा
अस्पताल प्रबंधन की ओर से जैसे ही रवि साहू के मौत की खबर दी गई तो मरीजो ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने मीडिया को बताया कि हमारे पेसेंट की मौत पहले ही हो गई थी लेकिन् डॉक्टर दिखावे के लिए इलाज करते रहे। यही नहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि वे मरीज को दूसरे अस्पता ले जाना चाहते थे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जरूरत नहीं बताई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद मौके पर छावनी पुलिस पहुंची और समझाइश के बाद लोग शांत हुए।
पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव
छावनी पुलिस ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी गई। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने बताया पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट स्पष्ट हो जाएगा मरीज की मौत कब हुई है। इससे यह पता चल जाएगा कि परिजनों का लगाया आरोप कितना सही है।
पहले दिन मरीज वेंटिलेटर पर था
इस मामले में बीएम शाह हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण मिश्रा ने बताया कि एक अगस्त को रवि साहू नाम के युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। पहले दिन से मरीज वेंटिलेटर पर था। सर्जरी के बाद मरीज को वेंटिलेटर पर ही रखा गया। रोज मरीज के संबंध में परिजनों से काउंसलिंग होती रही। अरुण मिश्रा ने बताया कि पहले ही दिन से डाक्टर ने बता दिया था कि मरीज की कंडीशन खराब है।
मरीज के नाम दो लाख का मेडिक्लेम था जो खत्म हो गया। रविवार रात 8:40 को मरीज की मौत हो गई इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया गया। अस्पताल का बिल करीब 6 लाख 63 हजार का बना था। हंगामे के बाद पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए ले जाया गया। अरुण मिश्रा ने कहा पुलिस की समझाइश व शव पीएम के लिए जाने के बाद परिजनों का हंगामा भी शांत हो गया।
Bhilai, Bhilai Big News, Bhilai News, BM Shah Hospital, Chhattisgarh, family ruckus, hospital ruckus, kin's allegation, patient's death, treatment after death, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, परिजनों का आरोप, परिजनों का हंगामा, बीएम शाह हॉस्पिटल, भिलाई, भिलाई न्यूज, भिलाई बिग न्यूज, मरीज की मौत, मौत के बाद इलाज, हॉस्पिटल में हंगामा