तीरंदाज, रायपुर। राजधानी में सीएम निवास पर आयोजित वसुंधरा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान में देश में अघोषित अपातकाल लगा हुआ है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तो घोषित आपातकाल लगाया था। उनमें साहस था। …उन्होंने लगाया, लेकिन उस आपात के लिए अकेली इंदिरा गांधी दोषी नहीं थीं, इसके लिए जेपी व मोरारजी देसाई भी उतने ही दोषी थे। आपात काल के लिए जितना कांग्रेस की सरकार व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दोषी ठहराया जाता है, उतना ही दोष विपक्ष का भी है।
इससे पहले कार्यक्रम के दौरान साहित्यकार लीलाधर मंडलोई को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में भूपेश बघेल ने लीलाधर मंडलोई को सम्मान पत्र और शॉल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग, मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा और श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया था।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा थे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि श्री देवी प्रसाद चौबे जी ने समाज सुधार के लिए अनेक कार्य किये हैं उन्होंने बलि प्रथा का विरोध किया। विचारों के प्रति दृढ़ता उनमें दिखाई देता था। विचारों की असहमति इस देश की परंपरा रही है। प्राचीन काल से जो स्थापित परम्पराएं रही हैं, उन सबको हम आज जी रहे हैं।
सीएम बघेल ने कहा कि असहमति और सहमति की लड़ाई इस देश की परंपरा रही है समाज का सबसे बड़ा कलंक छुआछूत का है। कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि उस दौर को कौन भूल सकता है जब संचार का माध्यम रेडियो हुआ करता था। साहित्यकार लीलाधर मंडलोई को हम तब सुना करते थे।
वसुंधरा सम्मान जिनकी याद में दिया जाता है और समिति जिनका चयन करती है वह हमेशा बेहतर होता है। हर बार समिति ऐसे व्यक्ति का चयन करती है जो वाकई इसका इसका हकदार होता है। समिति द्वारा हमेशा उच्च विचारों वाले साहित्यकारों का सम्मान करते आई है। आज हमारे लिए गर्व की बात है कि यह समारोह सीएम हाउस में आयोजित हुआ।
CG Big News, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, CM Baghel said, CM House Raipur, Discussion on Emergency, Government of Chhattisgarh, Liladhar Mandlai, Raipur News, Rajdhani Raipur, Vasundhara Samman, Vasundhara Samman received, आपातकाल पर चर्चा, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ सरकार, छत्तीसढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, राजधानी रायपुर, रायपुर न्यूज, लीलाधर मंडलाेई, वसुंधरा सम्मान, वसुंधरा सम्मान मिला, सीएम बघेल ने कहा, सीएम हाउस रायपुर, सीजी न्यूज, सीजी बिग न्यूज