तीरंदाज, रायपुर। नया रायपुर में शनिवार को NIA के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप से रायपुर पहुंचे। अमित शाह ने रायपुर में NIA के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। इस मौके पर अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लोगों को पोला पर्व की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर माओवादी उग्रवाद का खात्मा करेंगे।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद और आतंकवाद की लड़ाई केवल केंद्र और राज्य की नही है, बल्कि यह विकास का भी मुद्दा है और जब तक इन्हें खत्म नही किया जाता तब तक किसी भी देश या राज्य का विकास नही हो सकता है। नक्सलवाद पर नकेल कसने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर वो प्रदेश में वामपंद उग्रवाद का खात्मा करेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद भी दिया।
इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री को पोला पर्व की बधाई दी और कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि NIA एक विश्वसनीय संगठन के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चाहे उग्रवाद हो आतंकवाद ये मानवता के दुश्मन है और हमें इनके खिलाफ कार्य करने वाली सभी एजंसियों का समर्थन करना चाहिए।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री के सहयोग से छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का बहुत जल्द खात्मा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ ही वामपंथ उग्रवाद हमें विरासत में मिला। इसकी वजह से जवान शहीद हुए, जनहानि हुई लेकिन आज हम नक्सलवाद को बहुत हद तक पीछे ढकेलने में सफल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस , केंद्रीय एजेंसियां, राजनीतिक लोग और आम जनता इसके लिए धन्यवाद की पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि लोगों का विश्वास छत्तीसगढ़ सरकार पर है और बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री को छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार उन्हें पोला पर्व की बधाई देने के साथ ही एक टुकनी भी भेंट की जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक एवं स्थानीय व्यंजन का समावेश था।
CG News, Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel, Government of Chhattisgarh, hindi news, Inauguration of NIA Bhawan, local news, Naya Raipur, NIA भवन का लोकार्पण, Raipur News, Union Home Minister Amit Shah, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सरकार, तीरंदाज डॉट कॉम, नया रायपुर, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज