तीरंदाज, भिलाई। राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के जंगी प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता देवेंद्र यादव ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने वीडियो जारी कर भाजपा के प्रदर्शन पर बड़ी बात कही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र यादव ने कहा है कि वे लोग छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल उठा रहे हैं जिनके राज में प्रदेश के युवा बेरोजगार थे। भाजपा के डॉ. रमन सिंह के शासनकाल में बेरोजगारी दर 22% तक पहुंच गया था, वहीं वर्तमान में छत्तीसगढ़ का बेरोजगारी दर 0.7% है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन को दिखावा करार दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार का वादा किया था। इस हिसाब से तो बीते 8 सालों में 16 करोड रोजगार तो केंद्र सरकार पर ही उधारी बनता है। ऐसे में भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का सवाल कर रहे हैं जोकि बेतुका है।
कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ में आकर सरकार के खिलाफ जो बयान दिया है वह निंदनीय है। एक बार वह पीछे मुड़कर देखें की केंद्र के मोदी सरकार ने 2014 में जो मेनिफेस्टो लांच किया था, उसमें रोजगार को लेकर क्या बातें कही गई थी। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्य जिस प्रकार की बातें कहीं है वह सरासर गलत है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र यादव ने यह भी कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लांच कर बेरोजगारों के साथ छलावा किया। आज लाखों युवा इनके इस योजना के कारण परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिया है यह खुद देखना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में खुशहाल है। यहां के युवाओं को भरपूर रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने तेजस्वी सूर्या पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आकर इस तरह की बातें ना करें, पहले अप अपने गिरेबान में झांके उसके बाद दूसरों को नसीहत दें।
Bhilai, bhilai latest news, Bhilai Nagar MLA, Bhilai News, BJP's performance, CG News, Chhattisgarh, local news, Mla Devendra Yadav, Tejashwi Surya, unemployment rate, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, तेजस्वी सूर्या, बेरोजगारी दर, भाजपा का प्रदर्शन, भिलाई, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई नगर विधायक, भिलाई न्यूज, लोकल न्यूज, विधायक देवेन्द्र यादव, सीजी न्यूज