तीरंदाज, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी एलबम में काम करने वाली छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस का बड़ा कारनामा सामने आया है। छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस अपने साथियों के साथ पुलिस की वर्दी पहनकर धमकाती और उन्हें लूटकर फरार हो जाती थी। ट्रांसपोर्टरों की चालाकी ने एक्ट्रेस का राज खोला हालांकि जांच के नाम पर पुलस ने चार दिन बाद एक्ट्रेस व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसान घटना चार दिन पुरानी है। रायगढ़ निवासी सुष्मिता देवांगन की ट्रक बिलासपुर के ट्रांसपोर्टर देवेंद्र यादव के माध्यम से कोल परिवहन में लगाया गया है। झारखंड के पलामू निवासी उमेश राम ट्रांसपोर्टर के यहां चालक की नौकरी पर है। गुरुवार रात को उमेश राम रायगढ़ से कोयला लोड कर लोखंडी के कोलवाशरी में लेकर जा रहा था। इसके साथ दो अन्य ट्रक भी जा रहे थे। तुर्काडीह पुल क्रॉस करने के बाद उनकी ट्रक को कार सवार युवकों ने रोककर खुद को पुलिस और माइनिंग विभाग का अफसर बताया।
इसके बाद कार सवारों ने कोयले मिलावट के नाम पर सभी ट्रक चालकों से एक-एक लाख रुपए की डिमांड की। जब चालकों ने इसकी जानकारी अपने मालिकों को दी तो कार सवारों ने उन्हें भी धमकाया। इसके बाद बात दो लाख रुपए में बनी और ट्रांसपोर्टरों ने पूरे उन्हें तुर्काडीह पुल के पास मिलने के लिए बुलाया। ट्रांसपोर्टर इन अफसरों को पकड़ने के इरादे से पहुंचा था लेकिन तीन कारों से पहंचे फर्जी पुलिस व माइनिंग के अफसर समझ गए और वहां से भाग गए। एक कार को कोनी थाने में छोड़कर भाग गए। इससे पहले इन फर्जी अफसरो ने ट्रक चालक से 25 हजार रुपए लूट लिए थे।
ऐसे पकड़ाए शातिर लुटेरे
मामले की शिकायत होने पर कार मालिक गायत्री पाटले कोनी थाने पहुंच गई। गायत्री पाटले छत्तीसगढ़ी एलबम फिल्मों में एक्टिंग करती है। उसने खुद को पुलिस कर्मी बताया। उसने यह भी बताया कि कार को उसके पति भूषण पाटले अपने ड्राइवर के साथ लेकर गया था। जब पुलिस ने गायत्री पोस्टिंग के बारे में पूछा तो उसने सच्चाई बताई कि वह छत्तीसगढ़ एलबम फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाती है और वर्दी उसी की है। पुलिस ने गायत्री पटेल के खिलाफ कोई मामला नहीं बनाया।
इससे ट्रांसपोर्टर कोनी पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे। उन्होंने इस मामले में एसएसपी पारुल माथूर से शिकायत की। एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर कोनी पुलिस लूट का केस दर्ज किया और आरोपी कार चालक सिंगरौली निवासी शिवशंकर जायसवाल को गिरफ्तार किया। इसके बाद कार चालक ने बताया कि गायत्री पाटले भी उनके गेंग की सदस्य है और वही खुद को पुलिस अफसर बताकर ट्रक चालकों को लूटती है। चालक के बचान के बाद पुलिस ने गायत्री पाटले को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
Bilaspur, Bilaspur latest news, Bilaspur police, caught with a partner, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, chhattisgarhi actress, did this feat, hindi news, koni police station, local news, police uniform, किया यह कारनामा, कोनी थाना पुलिस, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस, तीरंदाज डॉट कॉम, पुलिस की वर्दी, बिलासपुर, बिलासपुर की ताजा खबर, बिलासपुर पुलिस, लोकल न्यूज, साथी के साथ पकड़ाई, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज