तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आखिरकर सरकारी कर्मियों की मांगों पर रुख नरम करते हुए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाया। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद भी कर्मचारी संगठनों में नारजगी है और आने वाले समय में आंदोलन की तैयारी की जा रही है।
बता दें छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी डीए बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह की छत्तीसगढ़ के कर्मचारी डीए बढ़ाने पर अड़े हुए थे। इसके लिए लंबे समय सं आंदोलन व हड़ताल भी किया जा रहा था। सरकारी कर्मचारियों की मांग थी कि महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ाया जाए लेकिन सरकार ने केवल 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है। कर्मचारी संगठन अभी भी 12% भत्ता बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6% की वृद्धि कर दिया गया। इससे इनका महंगाई भत्ता 28% फीसदी हो जाएगा। वहीं वहीं छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का डीए 15% बढ़ाया गया है। इस प्रकार इनका मंहगाई भत्ता 189% हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 अगस्त से लागू किया गया है इसी आधार पर मूल वेतन से इसकी गणना की जाएगी।
बता दें दो दिन पहले कर्मचारी संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 फीसदी डीए बढ़ाने पर सहमति दी थी। सीएम की सहमति मिलने के बाद भी अधिकतर संगठनों ने इसका विरोध किया। इनकी मांग है कि डीए 6 फीसदी बढ़ाया जाए लेकिन सरकार ने केवल 6 फीसदी के लिए सहमति दी है। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन आने वाले दिनों में बड़ा हड़ताल करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि 22 अगस्त से कर्मचारी संगठन हड़ताल करेंगे।
CG Latest News, Chhattisgarh, Finance Department, gift to government employees, Government increased dearness allowance, Government of Chhattisgarh, hindi news, latest news of Chhattisgarh, local news, order issued, order of CM Government, Raipur, आदेश जारी, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ की ताजा खबर, छत्तीसगढ़ सरकार, तीरंदाज डॉट कॉम, रायपुर, लोकल न्यूज, वित्त विभाग, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, सरकारी कर्मियों को तोहफा, सीजी लेटेस्ट न्यूज, सीमी सरकार का आदेश, हिन्दी न्यूज