तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों को लेकर बढ़ा अपडेट आया है। सरकार ने 19 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर पूरे प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया है। इस मौके पर प्रदेश के सभी देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही मांस व मछली की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
राज्य शासन द्वारा 19 अगस्त को ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ के दिन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसी तरह ’श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकानें बंद रहेगी। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा शुष्क दिवस तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पशुवध गृह बंद रखने के संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है।
शुष्क दिवस में प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरंेट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रखे जाएंगे। जिला, संभाग और राज्य स्तरीय उड़नदस्तों द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ में ’शुष्क दिवस’ घोषित किया गया है।
मंत्रालय से ’शुष्क दिवस’ के संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट बार, होटल-बार, क्लब आदि बंद रखा जाए। उपरोक्तानुसार घोषित ’शुष्क दिवस’ में मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टॉरेन्ट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान, व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाए।
इसके अलावा गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टोरेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित ’शुष्क दिवस’ में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाए। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाई जाए और उन्हें जब्त करने की कार्यवाही की जाए। समस्त जिला कार्यालयों एवं संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता के द्वारा मदिरा के अवैध परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम प्रभावी कार्रवाई की जाए।
big order of the government, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, dry days, Government of Chhattisgarh, Krishna Janmashtami, latest news, latest updates, liquor lovers, liquor shops, कृष्ण जन्माष्टमी, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ सरकार, ताजा समाचार, तीरंदाज डॉट कॉम, मदिरा प्रेमी, लेटेस्ट अपड़ेट, शराब की दुकानें, शुष्क दिवस, सरकार का बड़ा आदेश, सीजी समाचार