तीरंदाज, भिलाई। लोगों को गुदगुदाने के लिए एक छत्तीसगढ़ वेब सीरिज ओटीटी प्लेटफार्म पर 6 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शहर के एक जाने-माने पत्रकार संतोष यादव मुख्य भूमिका में हैं। अपनी कॉमेडी फिल्म से संतोष लोगों को जमकर हंसाने वाले हैं। इस वेब सीरिज में पत्रकार संतोष यादव ने एक दिलफेंक दादा धुम्मन भाई की भूमिका निभाई है।
अब इस फिल्म में क्या है, ये तो आपको देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, इतना जरूर है कि ये फिल्म मनोरंजन और कॉमेडी से भरपूर है। जिसे आप एन माही फिल्म एप पर देख सकते हैं। एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
यह वेब सीरिज छत्तीसगढ़ के एक गांव पर आधारित है, जहां पर शहर की दो बिंदास बहनें रहने के लिए जाती हैं। उनके सिगरेट पीने की एक फोटो वायरल होने के बाद फिल्म शुरू होती है। गांव में ऐसी अपसंस्कृति को देख गांव वाले दोनों बहनों के खिलाफ हो जाते हैं। इसके बाद एंट्री होती है धुम्मन भाई यानी के पत्रकार संतोष यादव की। दोनों बहनें धुम्मन भाई से मदद मांगने के लिए जाती हैं।
धुम्मन भाई उनकी कैसे मदद करते हैं, यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। पत्रकार संतोष यादव ने जिस धुम्मन भाई की भूमिका निभाई है, वो एक दिलफेंक किस्म का दादा है। जिसका टांका अपने ही गांव के एक व्यक्ति की पत्नी से भिड़ा होता है। बेचारा गांव वाला अपनी पत्नी को बचाने के लिए धुम्मन भाई के सामने कैसे पैंतरे आजमाता है, ये भी फिल्म में देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह वेब सीरिज बहुत ही शानदार है।
पहली बार किसी फिल्म में अदाकारी कर रहे पत्रकार संतोष यादव ने कमाल की एक्टिंग की है। इस फिल्म के डायरेक्टर त्रिलोक तिवारी हैं। जिन्होंने मोर छइयां भुइयां जैसी सुपर हिट फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। वेब सीरिज गुदगुदी के कुल 10 एपिसोड हैं। इसका हर एपिसोड मनोरंजन और कॉमेडी से भरपूर है। यकीन मानिए ये वेब सीरिज आपको खूब हंसाएगी और गुदगुदाएगी…।
Bhilai News, Bhilai Reporter Santosh Yadav, Chhattisgarhi Web Series Gudgudi, Comedy Web Series Gudgudi, Reporter Actor Santosh Yadav, tirandaj.com, Web Series Gudgudi, कॉमेडी वेब सीरीज गुदगुदी, छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज गुदगुदी, भिलाई न्यूज, भिलाई रिपोर्टर संतोष यादव, रिपोर्टर एक्टर संतोष यादव, वेब सीरीज गुदगुदी