तीरंदाज, डेस्क। यूपी के बदांयू में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आधार कार्ड बनाने वाले ने ऐसी गड़बड़ी की है कि बच्चे को स्कूल में दाखिला ही नहीं मिला। दरअसल आधार कार्ड बनाने वाले ने बच्चे के नाम की जगह “मधु का पांचवां बच्चा” लिख दिया। आधार कार्ड देखने में बाद स्कूल ने बच्चे को दाखिला नहीं दिया। जिसने भी यह मामला सुना हैरान हुए बगैर नहीं रह पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बदायूं के तहसील क्षेत्र बिल्सी के रायपुर गांव में रहने वाले दिनेश व मधु अपनी बेटी का प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराने पहुंचे थे। दाखिले के वक्त शिक्षकों ने बच्ची का आधार कार्ड मांगा। जब माता पिता ने आधार कार्ड दिखाया तो शिक्षकों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। आधार कार्ड पर बच्ची के नाम की जगह ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा था।
दिनेश अपनी पांचवी बच्ची के एडमिशन के लि पहुंचा था स्कूल
बताया जा रहा है कि दिनेश अपनी पांचवी बेटी आरती को स्कूल में दाखिले के लिए ले गया था। उनके तीन बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। स्कूल पहुंचने पर शिक्षिका नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब बच्ची का आधार कार्ड देखा तो हैरान रह गईं। आधार कार्ड में आरती की जगह ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा था। इसके बाद शिक्षिका ने दिनेश से आधार कार्ड में नाम संशोधन कराकर लाने कहा। तभी बच्ची का दाखिला होगा।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा आधार कार्ड
बच्चे के आधार कार्ड की लापरवाही वाला मामला बाहर आने के बाद ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा आधार कार्ड सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इस आधार कार्ड को लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट्स के साथ शेयर कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं आधार पंजीयन के दौरान ऐसी लापरवारी करने वालों कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं कई यूजर इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।