नारायणपुर। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में बस्तर फाईटर्स की भर्ती का विरोध शुरू कर दिया है। इसके विरोध में नारायणपुर जिले में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने जगह जगह बैनर लगाए और सड़कों को काट दिया। सड़क मार्ग बाधित करने के लिए कहीं पेड़काट कर डाल दिया है तो कहीं बिजली का पोल गिरा दिया है। इधर कांकेर में बैनर लगाकर पिछले दिनों हुई नगर सैनिक के हत्या की भी जिम्मेदारी ली है।
बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर में स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने बस्तर फाइटर्स नाम से फोर्स बनाया है। इस फोर्स में बस्तर संभाग के 7 जिलों से 2800 युवक-युवतियों की भर्ती की जा रही है। सरकार ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार क अवसर बढ़े हैं। सरकार की इस भर्ती से नक्सली बौखला गए हैं और इस फोर्स में बस्तर के युवाओं की भर्ती का विरोध कर रहे हैं।
जानें क्या है नक्सलियों के बैनर में
इस बीच नक्सलियों ने मंडाली-बटूम के पास सड़क बैनर बांधे हैं। यह बैनर नेलनार एरिया कमेटी ने बांधे हैं। इसके माध्यम से कहा गया है कि बस्तर फाइटर्स का विरोध करो। बस्तर फाइटर्स में हमारे आदिवासी युवक युवतियों की भर्ती न होने दें। बस्तर फाइटर्स हमें मंजूर नहीं है। 9 से 15 जुलाई तक बस्तर फाइटर्स में भर्ती अभियान का विरोध करो।
ओरछा ब्लॉक की सड़क को पहुंचाया नुकसान
बस्तर फाइटर्स की भर्ती के विरोध में नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक मुख्यालय को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को कई जगह काट दिया है। कहीं सड़क पर गड्ढे कर दिए हैं तो कहीं लकडियां व बिजली का पोल डालकर सड़क बाधा उत्पन्न कर दिया है। यही नहीं नक्सलियों ने बैनर लगातार बस्तर फाइटर्स में भर्ती होने वालों को चेतावनी भी है।
बैनर बांधकर नगर सैनिक के हत्या की ली जिम्मेदारी
कुछ दिन पहले कांकेर के गुमझीर में मुर्गा बाजार पहुंचे नगर सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब नक्सलियों ने बैनर लगाकर नगर सैनिक की हत्या की जिम्मेदारी ली है। नस्कलियों ने बैनर में लिखा है कि पुलिस फोर्स में तैनात संजय कुमार कुंजाम नक्सली पार्टी को नुकसान पहुंचाने अपने दोस्तों के साथ मुर्गा बाजार आता-जाता रहता था। यह बैनर कांकेर थाना क्षेत्र से 10 किमी दूर ग्राम ईरादाह से मर्दापोटी के बीच बांधा है।