रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं। इन दोंनों ही विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाला है। पिछले कई माह से इन विभागों में नई भर्तियों की कवायद चल रही थी। मंगलवार को विभाग द्वारा भर्तियों के सबंध में विज्ञापन जारी किया गया है। सेलेक्शन होने पर इन विभागों में 91 हजार रुपए तक की सैलरी पाने का मौका मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की भर्ती CGPSC के जरिए होगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की भर्ती के लिए सीधे विभाग की वेबसाइट से आवेदन हासिल किए जा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के तहत होगी। इसमें स्टाफ नर्स एसएनसीयू के 408 पद, स्टाफ नर्स एनबीएसयू के 404 पद और सचिव सहायक के 14 पद शामिल हैं।
जानिए इन पदों के लिए क्या होगी योग्यता
स्टाफ नर्स एसएनसीयू के लिए बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ 2 वर्ष के काम का अनुभव मांगा गया है। इसी प्रकार स्टाफ नर्स के लिए एनबीएसयू में बीएससी नर्सिंग पास होने के साथ 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन दोनों पदों के लिए मासिक वेतन 16 हजार रुपए होगा। सचिव सहायक के लिए कंप्यूटर साइंस बीएससी, कंप्यूटर साइंस बीसीए पास कैंडिटेडट अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर इसमें 13 हजार 650 रुपए वेतन निर्धारित किया गया है। आवेदक इन पदों के लिए http://www.cghealth.nic.in पर 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
यहां है बंपर सैलरी पाने का मौका
इसके अलावा स्वास्थ विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक की ओर से जारी किए गए एक अन्य विज्ञापन में स्टाफ नर्स के 171 व रेडियोग्राफर के 20 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग या पीबी बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग की योग्यता मांगी गई है। नर्सिंग काउंसिल में परिचारिका के रूप में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
इसी प्रकार रेडियोग्राफर के लिए विज्ञान विषय के साथ बारहवीं पास तथा टेक्नीशियन रेडियोग्राफर का छत्तीसगढ़ शासन की मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल कोर्स किया होना अनिवार्य है।इन दोनों पदों के लिए 28000 से 91 हजार 300 तक वेतन मिलेगा। इसके लिए भी आवेदक http://www.cghealth.nic.in पर 18 अप्रैल तक किए जा सकते हैं।
परिवहन विभाग में भी बंपर भर्तियां, 15 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वाराअसिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) की वेकेन्सी निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन 15 अप्रैल से 14 मई तक किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर लॉगिन करना होगा। इसमें कुल 20 पदों पर भर्ती हो रही है।
असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री अनिवार्य है। ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर को 38,100 से लेकर 1,20,400 रुपए तथा ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) को 28,700 से लेकर 91,300 रुपए तक सैलेरी तय की गई है।