भिलाई। कोरोना के खिलाफ जंग में अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। देशभर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में माइलस्टोन अकेडमी द्वारा सोमवार को बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया। इसके लिए स्कूल में ही शिविर लगाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पहुंचकर वैक्सीनेशन किया।
बता दें प्रदेश में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू किया गया। प्रदेश में इस उम्र के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। अब तक 46 फीसदी बच्चों को पहला डोज दिया जा चुका है। इस कैटेगरी में बच्चों को कार्बोवैक्स वैक्सीन दी जा रही है। पहली डोज लगने के बाद दूसरे डोज के लिए चार सप्ताह का गैप दिया जा रहा है।
174 बच्चों को लगी पहली डोज
माइलस्टोन अकेडमी में 12 से 14 वर्ष के कुल 174 छात्र छात्राओं को कार्बोवैक्स की पहली डोज दी गई। इस वैक्सीनेशन कैंप में कक्षा छठवीं से लेकर नवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके लिए स्कूल परिसर में ही कैंप लगाया गया। मौजूद सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक कोरोना वैक्सीन लगवाई।
सुरक्षा को देखते हुए लगाया गया कैंप
माइलस्टोन अकेडमी में बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए यह कैंप लगाया गया। कैंप में 97 छात्रों व 77 छात्राओं ने वैक्सीन ली। इस दौरान स्कूल परिसर में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप के दौरान शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। शिविर में अभिभावकों का योगदान भी सराहनीय रहा।
डायरेक्टर ममता शुक्ला ने किया अभिवादन
माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने वैक्सीनेशन की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम व शिक्षक-शिक्षिकाओं का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एक बहुत बड़ा हथियार है। सरकार इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन करवा रही है तो हमें भी आगे आकर इसमें सहभागी बनना है।