रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील के बाद अब गढ़ कलेवा में एक मई से बोरे बासी थाली शुरू किया जाएगा। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आज ही अपील की थी। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लोगों से अपील कर कहा कि एक मई मजदूर दिवस पर बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान करें। सीएम की इस अपील का असर दिखा और संस्कृति विभाग परिसर स्थित गढ़ कलेवा में एक मई से बोरे बासी थाली शुरू हो रही है।
बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और लोक परंपराओं, तीज-त्योहारों को बढ़ावा देने के लिए शाससकीय अवकाश घोषित किया है। वहीं तीज-त्योहार को प्रोत्साहन देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 01 मई को मजदूर दिवस को बोरे बासी के स्वास्थ्य और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लोगों को बासी खाने अपील की है।
मुख्यमंत्री के आव्हान पर संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग के परिसर स्थित गढ़ कलेवा में ‘बोरे बासी थाली’ का शुभारंभ करने जा रहा है। बोरे बासी रात में पके हुए चावल को रातभर पानी में भिगोकर सुबह पूरी तरह भीग जाने पर भाजी, टमाटर चटनी, टमाटर-मिर्ची की चटनी, प्याज, बरी-बिजौरी एवं आम-नींबू के आचार के साथ मजे से खाया जाता है।
बोरे बासी स्वास्थ्यगत दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, इसमें विटामिन बी-12 की प्रचूर मात्रा के साथ-साथ ब्लड और हाइपरटेंशन को नियंत्रित करने का भी काम करता है। बोरे बासी में आयरन, पोटेसियम, कैल्शियम की मात्रा भरपूर होती है। इसे खाने में पाचन क्रिया सही रहता है एवं शरीर में ठंडकता रहती है।
छत्तीसगढ़ के किसान मजदूरों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोग चाव के साथ बोरे बासी का सेवन करते आ रहे हैं। आधुनिकता और भाग-दौड़ भरी जिन्दगी तथा जागरूकता के अभाव में इसके खान-पान में जरूर कमी आई है, लेकिन छत्तीसगढ़ी खान-पान का प्रचार-प्रसार इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए बेहतर उपाय होगा।
chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, CM Bhupesh Baghel, Department of Culture Complex, Effect of CM Baghel's appeal, Government of Chhattisgarh, in Garh Kaleva from May 1, latest news, stale thali will start, tirandaj.com, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ सरकार, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, संस्कृति विभाग परिसर, सीएम भूपेश बघेल